पैसेंजर कार बनाने वाली देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स (कार और एसयूवी) के रेट 33 हजार रुपए से 2.17 लाख रुपए तक कम कर दिए हैं। कंपनी ने यह कटौती जीएसटी लागू होने के बाद की है। बता दें कि इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफेक्चरर मारुति सुजुकी और कुछ टू-व्हीलर कंपनियां भी व्हीकल्स के रेट कम कर चुकी हैं।

12 परसेंट तक घटे हैं रेट
टाटा मोटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अपनी कारों और एसयूवी के रेट्स में 12 परसेंट तक की कटौती की है। यह कटौती व्हीकल्स के वेरिएंट के हिसाब से है। जीएसटी में टैक्स रेट कम होने के बाद सभी कंपनियों की कारें सस्ती हुई हैं। टाटा कंपनी में पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस के प्रेसिडेंट मयंक पारेख के मुताबिक, टाटा भी अपने कस्टमर्स में पॉजिटीव बाइंग सेंटीमेंट बनाए रखने के लिए रेट्स कम कर रही है।

यदि आपके कई बैंकों में हैं खाते तो यह खबर जरूर पढें    

टियागो, टिगोर, हेक्सा की काफी डिमांड
पैसेंजर वहीकल्स के करीब-करीब सभी सेगमेंट्स टाटा ने पिछले 2 साल में नई एनर्जी के साथ एंट्री की है। पिछले साल लॉन्च की गई छोटी हैचबैक कार टियागो हो या फिर एंट्री सेडान टिगोर सभी को कस्टमर्स ने हाथों हाथ लिया है। एसयूवी सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च की गई हेक्सा भी काफी पसंद की जा रही है। टियागो, टिगोर और हेक्सा की कामयाबी से पिछले दिनों की सेल में टाटा मोटर्स ने दिग्गज कार कंपनी होंडा को पीछे छोड़ दिया।

GST से जुड़ी 7 गलतफहमियां ऐसे करिए दूर

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk