-सेल्स टैक्स की ओर से आयोजित वर्कशॉप में बोले नगर विकास मंत्री

VARANASI

देश पंद्रह अगस्त क्9ब्7 को आजाद हुआ था लेकिन देश में आर्थिक आजादी का दौर अब शुरू हुआ है। जीएसटी के बाद आम आदमी पर कर का बोझ कम होगा यही आर्थिक आजादी की चाभी है। उक्त बातें सूबे के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को पहडि़या स्थित होटल में आयोजित जीएसटी वर्कशॉप में कहीं। सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित वर्कशॉप में बतौर चीफ गेस्ट उन्होंने कहा कि जीएसटी के लागू होने पर मौजूदा टैक्स दरें घटेंगी। देश के टैक्स ढांचे में नई क्रांति आएगी। टैक्स का दायरा बढ़ेगा और लोगों को मौजूदा ज्यादा टैक्स के भार से मुक्ति मिलेगी।

सकारात्मता रूप में ले व्यापारी

सेल्स टैक्स के एडिश्नल कमिश्नर (ग्रेड-वन) एके गोयल ने कहा कि जीएसटी को व्यापारी सकारात्मक रूप में लें, इसमें सभी चीजें ऑनलाइन हैं। उन्हें अब किसी भी काम के लिए विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे। ज्वाइंट कमिश्नर (एसआईबी) वीके शुक्ला और ज्वाइंट कमिश्नर आरएन पाल ने भी विचार व्यक्त किया। वर्कशॉप में राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, डीएम योगेश्वर राम मिश्रा, एसएसपी आरके भारद्वाज, कार्यक्रम संयोजक एडिशनल कमीश्नर ग्रेड क् जोन सेकेंड कमलेश प्रकाश व संचालन संयुक्त आयुक्त वीके शुक्ला ने किया।