- 18 परसेंट जीएसटी भुगतान के कारण ठेकेदारों ने रोक दिये थे काम

- 40 लाख के विकास कार्य और 60 लाख के रुक गए थे टेंडर बाहर

DEHRADUN: जीएसटी लागू होने के कारण वार्डो में ठेकेदारों द्वारा रोके गए विकास काय फिर से शुरू हो सकें, इसके लिए नगर निगम ने एक तोड़ निकाला है। दरअसल ठेकेदारों ने क्8 परसेंट जीएसटी के चक्कर में निगम के कामों से तौबा करते हुए अपने हाथ खड़े कर लिये थे। ऐसे में कई वार्डो में निर्माण कार्य ठप हो गए थे। अब निगम ने साफ किया है कि जीएसटी का म् परसेंट ही ठेकेदारों को चुकाना होगा जबकि क्ख् परसेंट जीएसटी नगर निगम वहन करेगा।

ब्0 लाख के रुके काम

ठेकेदारों द्वारा काम रोके जाने के कारण करीब ब्0 लाख के विकास कार्य ठप हो गए थे। इसके साथ ही विभिन्न मदों में करीब म्0 लाख के टेंडर्स पर भी ब्रेक लग गया था। अब निगम ने क्ख् परसेंट जीएसटी खुद वहन करने की बात कही है, इसके बाद टेंडर प्रक्रिया की तैयारी फिर शुरू हो गई है। वहीं, वार्डो में विकास कार्य अब परवान चढ़ने की उम्मीद भी बढ़ी है।

-------------------

जीएसटी के चलते वार्डो में चल रहे निर्माण कार्य बाधित हो गये थे। लेकिन निगम ने रास्ता निकाल लिया है। जिन ठेकेदारों को निर्माण कार्य का आधा भुगतान हो चुका है, उनके निर्माण कार्य का क्ख् परसेंट जीएसटी निगम वहन करेगा, जबकि म् परसेंट ठेकेदार को देना होगा।

दिनेश शर्मा, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, नगर निगम