केसरवानी इंटर कॉलेज में लगी व्यापारियों की भीड़

ALLAHABAD: उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और प्रयाग व्यापार मंडल की ओर से शुक्रवार को चौक स्थित केसरवानी इंटर कॉलेज में कैंप लगाकर जीएसटी पासवर्ड वितरित किया गया। कैंप में वाणिज्य कर विभाग ने अहम भूमिका निभाकर व्यापारियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान वर्ष 2015 से पहले के पंजीकृत व्यापारियों को पासवर्ड उपलब्ध कराया गया। प्रयाग व्यापार मंडल के महामंत्री सुहेल अहमद ने बताया कि खंड चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ व दस के सभी पंजीकृत व्यापारियों को कैंप में बुलाया गया है। जिससे कि आने वाले समय में जीएसटी बिल लागू होने के बाद व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन आसानी से हो सकेगा। उन्होंने बताया कि बाकी बचे हुए खंडों में जल्द ही कैंप लगाकर जीएसटी पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। कैंप में विभाग की ओर से वाणिज्य कर अधिकारी संपूर्णानंद, प्रधान सहायक चंद्रपाल, स्टेनो प्रदीप कुमार समेत व्यापारी नेता मौजूद रहे।