- कार्यशाला में वित्त मंत्री ने बताए जीएसटी के फायदे, कहा बढ़ेगा राज्यों का राजस्व

>BAREILLY:

आईवीआरआई के सभागार में मंडे को जीएसटी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का इनॉग्रेशन मुख्य अतिथि वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, मुख्य वक्ता एडिशनल कमिश्नर वीर सिंह व अन्य ने किया। कार्यशाला में व्यापारी, उद्योगपति, व्यापार मंडल, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, ट्रांसपोर्टर, सेंट्रल एक्साइज और सर्विस टैक्स, भारत सरकार के अधिकारी, कर अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंटस, वाणिज्य कर विभाग के कार्मिक समेत करीब 5 सौ लोग मौजूद रहे। इस दौरान जीएसटी के विभिन्न पहलुओं पर

विस्तृत और गहराई से चर्चा की गई।

कर चोरी पर लगेगी लगाम

वित्त मंत्री ने बताया कि देश के सभी वित्त मंत्रियों और भारत सरकार के वित्त मंत्री द्वारा जीएसटी काउंसिल की बैठकों में एक्ट, कानून, रुल्स, समेत रेट ऑफ टैक्स समेत अन्य पहलुओं पर विचार किया गया है। जिसमें उपभोक्ताओं, व्यापारियों और उद्योगपतियों को लाभ होगा। जीएसटी अमल में आने के बाद कर चोरी रुकेगी, राजस्व बढ़ेगा। साथ ही, भारत को नेशनलाइज मार्केट बनाने में हेल्प होगी। ताकि एक कर एक राष्ट्र की संकल्पना साकार होगी। एक राज्य से दूसरे राज्य में माल की आवाजाही की बाधा और चेक पोस्ट खत्म हो जाएगी। इसके बाद वीर सिंह ने विस्तार से जीएसटी के प्रावधान बताए और प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए।