200 सफल बिजनेस
200 से भी ज्यादा बिजनेस की जानकारी देने वाली इस गाइड की कीमत मात्र 999 रुपये है। इस गाइड में कुल 1800 पेजेस है जो हर छोटे-बड़े कारोबार की पूरी जानकारी आपको देगी। ये गाइड इस बात की जानकारी भी देगी की किस जगह से मटिरीयल को खरीदे और कहां पर इसको बेचें। ये हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में मौजूद है।
इसे पढ़ें और घर बैठे बन जाएं सफल बिजनेसमैन,लाखों कमाएं
ये हैं जानकारियां
इस गाइड में एक-एक स्टेप साफ तौर पर समझा रखा हैं। बिजनेस कैसे करें, कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा, कितने वर्कर लगेंगे, प्लॉट एरिया, मशीनरी, बिजली, पानी, फर्नीचर, फाइनेंस करने वाली बैंक, बैंक सब्सिडी, कितना प्रॉफिट होगा, लाइसेंस बनवाना एवं ट्रेडमार्क की पूरी बातें समझा रखी हैं। इसमें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी गई उन तमाम योजनाओं का भी जिक्र किया गया है जिसकी मदद से आप अपना बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। इस गाइड का नाम है 'सफल उद्योगों की गाइड' जो अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में मौजूद है।
इसे पढ़ें और घर बैठे बन जाएं सफल बिजनेसमैन,लाखों कमाएं

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk