50 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया है। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर (89 विधानसभा सीटों के लिए) जबकि दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर (93 विधानसभा सीटों के लिए) को होगा। गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों जगह वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। प्रेस कान्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने कहा कि गुजरात चुनावों में इस बार 50,128 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसके साथ अभी से ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 

गुजरात चुनाव में पहली बार महिला चुनावकर्मी
गुजरात की 182 सीटों पर कुल 4.30 करोड़ वोटर हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि गुजराती भाषा में भी वोटिंग गाइड दी जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक महिला चुनावकर्मी मौजूद रहेगी, ऐसा गुजरात के चुनावों में पहली बार होगा। सभी उम्मीदवारों को हलफनामा भरना होगा। अगर हलफनामे में कोई भी कॉलम खाली रहता है तो उम्मीदवार को नोटिस भेजा जाएगा। हर सीट की पोलिंग बूथ की VVPAT पर्चियों की गिनती होगी। 102 बूथ पर महिला पोलिंग स्टाफ मौजूद रहेगा।

प्रत्येक उम्मीदवार खर्च कर सकता है 28 लाख
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी बड़ी चुनावी रैलियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। आज से ही आचार संहिता लागू होगी। इसके अलावा बॉर्डर चेकपोस्ट की भी सीसीटीवी के द्वारा निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि हर उम्मीदवार 28 लाख रुपये ही खर्च कर सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट खर्च पर निगरानी रखेगा, इसके अलावा बाहर से शराब लाने पर भी नजर रखी जाएगी। हर उम्मीदवार को अपना अलग नया खाता खोलना होगा, उससे ही वह चुनावी खर्च कर सकेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वोटरों के लिए हेल्पलाइन सेंटर खोले जाएंगे।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk