नई दिल्ली : उम्र 17 साल, 12वीं की परीक्षा का गुजरात स्टेट टॉपर, हंसती-खिलखिलाती जिंदगी, फिर भी संसार से विरक्त हो संन्यास लेने चल पड़ा। जी हां, गुजरात के पालडी का वर्शील शाह जैन संन्यासी बनने जा रहा है। वह आठ जून को जैन गुरु से दीक्षा लेगा। 27 मई को 12वीं कॉमर्स की परीक्षा के आए परिणाम में वर्शील को 99।99 परसेंटाइल व ए-वन ग्रेड(गुजरात बोर्ड परसेंट की जगह परसेंटाइल व ग्रेड में परिणाम जारी करता है) प्राप्त हुआ था। वर्शील के माता-पिता आयकर अधिकारी हैं। वर्शील समेत उसका पूरा परिवार दुनियावी चकाचौंध से दूर रहते हुए धर्म और अध्यात्म की ओर झुकाव रखता है। पढ़ाई के समय भी वर्शील कहीं घूमने जाने की बजाए जैन गुरुओं के सत्संग में रहना पसंद करता था। सत्संगों के दौरान ही वर्शील ऐसे कई जैन मुनियों और संन्यासियों के संपर्क में आया जो पहले डॉक्टर, इंजीनियर या चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। वर्शील पहले सीए बनाना चाहता था लेकिन, जैन संतों के प्रवचनों को सुन उसके अंतर्मन में अध्यात्म की प्रयोगशाला आकार लेने लगी। आखिरकार उसने दीक्षा लेने का फैसला लिया। वर्शील का पूरा परिवार फिलहाल सूरत में है और दीक्षा समारोह की तैयारियों में जुटा है। गुरुवार को वर्शील का दीक्षा समारोह जैन मुनि कल्याण रतन विजयजी की देखरेख में होगा। पिता को बेटे के फैसले पर कोई एतराज नहीं है।

कैसे निकाला जाता है परसेंटाइल:
परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या व उन्हें मिलने वाले अंक के आधार पर परसेंटाइल निकाला जाता है। जिसे जितना परसेंटाइल आया, सामान्य तौर पर इसका मतलब यह हुआ कि परीक्षा देने वाले कुल छात्रों में से उतने प्रतिशत छात्र कुल प्राप्तांकमें उससे नीचे हैं।

 

क्या कहना है वर्शील का
वर्शील ने कहा कि उसका लक्ष्य भौतिकवादी दुनिया की चीजों के पीछे भागना नहीं, अनादि-अविनाशी शांति व खुशी को पाना है। यह तभी संभव होगा जब वह अपने पीछे हर चीज को छोड़ जैन साधु बने। वह बचपन से ही वास्तविक खुशी के बारे में सोचा करता था। इसी क्रम में उसकी गुरु कल्याण रतन विजयजी महाराज से भेंट हुई। उन्होंने अर्थपूर्ण खुशहाल जिंदगी का मतलब समझाया व जैन धर्म की खूबियों के बारे में बताया। लालच तो बढ़ती ही जाती है। जिसके पास हजार है, वह लाखों कमाना चाहता है और लाखों वाला करोड़ों। इसका कोई अंत नहीं है लेकिन जिन जैन संन्यासियों के पास अंदर की शांति व ज्ञान के सिवा कुछ नहीं है, वे ज्यादा प्रसन्न हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk