गुजरात में शुरू हुई टॉयलेट हेल्पलाइन

गुजरात की नई मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने अपने प्रदेश में टॉयलेट ना उपलब्ध होने की समस्या को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-200-1004 लांच किया है. सरकार ने इस हैल्पलाइन के जरिए उन लोगों तक पहुंच बनाने की कोशिश की है जहां टॉयलेट की सुविधा नही अवेलेबल है. गौरतलब है कि कोई भी गुजराती परिवार इस नंबर पर अपनी अर्जी दर्ज करा सकता है. इसके बाद सरकार उस व्यक्ति को उसके घर पर टॉयलेट बनवाने में मदद कर सकती है. मुख्यमंत्री ने यह स्कीम वलसाड के करपडा तालुका के नानापोढा गांव से की.

मुख्यमंत्री ने कहा शुक्रिया

मुख्यमंत्री ने इस स्कीम के शुरू होने पर वलसाड जिले और वापी शहर के स्वयंसेवी संगठनों और बिजनेस ऑर्गनाइजेशंस को धन्यवाद कहा. गौरतलब है कि बिजनेस हाउसेज और सेल्फहेल्प ग्रुप्स ने इस स्कीम के लिए पांच करोड़ रुपये दान किए हैं.  

आएगा नया परिवर्तन

गुजरात सरकार की इस मुहिम से देश में टॉयलेट ना होने की समस्या में एक आमूलचूल परिवर्तन आने की उम्मीद है. हालांकि जरूरी यह होगा कि गुजरात सरकार इस योजना के उचित क्रियान्वन को सुनिश्चित करे. क्योंकि समुचित क्रियान्वन से यह स्कीम सरकार की पहुंच उन इलाकों तक बढ़ाएगी जहां सरकारी तंत्र उपलब्ध नही है. इसके अलावा इस योजना की सफलता देश के अन्य प्रदेशों को भी इस तरह की इन्नोवेटिव योजनाओं को लांच करने के लिए प्रेरित करेगी. इसलिए जरूरी है कि यह योजना प्रदेश के हर तबके तक पहुंचे और क्रियान्वन के लिए सरकार चुस्त प्रक्रिया बनाए.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk