बर्धमान में गोलीबारी की घटना

पश्चिम बंगाल में हुई गोलीबारी की घटना में एक शख्स की जान जाने की खबर आ रही है. यह शख्स टीएमसी का सदस्य भी बताया जा रहा है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्धमान के अलावा 24 परगना क्षेत्र में भी गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना में एक मतदाता के घायल होने की पुष्टि हुई है. सूत्रों के अनुसार बर्धमान में इंद्रजीत सिंह को किसी अज्ञात शख्स ने गोलियों से भून दिया. इसके बाद मौत पर शुरु हुई राजनीति में टीएमसी ने इंद्रजीत सिंह की मौत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया है. बर्धमान की डीएम सौमित्रा मोहन ने किसी अज्ञात हमलावर द्वारा इंद्रजीत की हत्या किए जाने की पुष्टि की है.

प्रदेश में शांति व्यवस्था चरमराई

स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान गोली चलने की खबर के साथ ही 24 परगना में एक मतदाता के घायल होने की सूचना है. इसके अलावा बांकुरा जिले के सोनामुखी से 16 जिंदा बमों के मिलने की खबर आ रही है. इन चुनावों में सिलीगुड़ी एवं चंद्रनगर के नगर निगमों को मिलाकर 88 नगरपालिकों के लिए 7,636 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन चुनावों के रिजल्ट्स 28 अप्रेल को घोषित किए जाएंगे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk