हर मंगलवार मनाया जाएगा ये दिन
सिर्फ आज ही नहीं, अब से हर हफ्ते मंगलवार को गुड़गांव में कार फ्री डे यथावत मनाया जाएगा। अब सवाल ये उठता है कि यहां लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए फीडर बसों का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा लोगों को और भी सुविधाएं देने के लिए गुड़गांव पुलिस व नगर निगम ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इस क्रम में सबसे पहले 200 फीडर बसों का इंतजाम किया गया है।

गुड़गांव पुलिस ने बताया
इस खास दिन को लेकर गुड़गांव पुलिस ने बताया कि इस पूरी मुहिम का मकसद गुड़गांव को ट्रैफिक जैसी समस्याओं से निजात दिलाना है। इसके साथ ही लोगों को यातायात के अन्य दूसरे विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस खास दिन को सफल बनाने में नेसकॉम, राहगिरी फाउंडेशन और रेपिड मेट्रो अपना पूरा सहयोग दे रही हैं।

बसों का होगा इस्तेमाल
बता दें कि एक बस में करीब 50 से 60 लोग एक साथ सफर करते हैं। ऐसे में अब अगर ये सभी लोग अलग-अलग कारों में घर से निकलेंगे, तो सोचिए कि कितनी कारें सड़कों पर दौड़ेंगी। इसका मतलब ये है कि इस मुहिम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे शहर से प्रदूषण भी बड़ी मात्रा में कम होगा। वैसे बता दें कि 22 सितंबर को पूरी दुनिया में 'वर्ल्ड कार फ्री डे' के नाम पर सेलीब्रेट किया जाता है। बीते एक महीने से हैदराबाद के साइबराबाद इलाके में कार फ्री गुरुवार मनाया जा रहा है। ये इस मुहिम की ही देन है कि सड़कों पर बड़ी संख्या में राहगीरों को बदलाव और शांति देखने को मिल रही है।

ऐसे हैं फायदे
कार फ्री डे की मदद से लोगों को भारी ट्रैफिक से बचाने में मदद मिलेगी। अब से हर 'मंगलवार को 'कार फ़्री डे' मनाया जाएगा। इस दिन पर कार की जगह अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह लोगों को दी जाएगी। ये पहल हुड्डा, एससीजी और गुड़गांव पुलिस की ओर से की गई है। इस दिन को कई सामाजिक संगठन, कॉरपोरेट हाउस का समर्थन प्राप्त है। इसको लेकर गुड़गांव के चार खास कॉरिडोर पर नजर टिकी हुई है।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk