- तख्त श्री हरिमंदिर में शुरू हुई तैयारियां

PATNA CITY : सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में इस साल ख्8 दिसंबर को फ्ब्8वां प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। फ्ब्8 वें प्रकाश उत्सव के मौके पर तख्त श्री हरिमंदिर जी में ख्म्, ख्7 व ख्8 दिसंबर को अलग-अलग प्रोग्राम को दौर चलेगा। प्रकाश उत्सव के मौके पर इस बार क्म् दिसंबर से प्रभात फेरी की शुरुआत होगी, जो ख्भ् दिसंबर तक चलेगी। तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा से डेली सुबह में निकाली जाएगी। इसके साथ ही ख्म् दिसंबर की सुबह तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा से बड़ी प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

होगा अखण्ड पाठ, सजेगा दरबार

श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश उत्सव के मौके पर गाय घाट स्थित गुरुद्वारा में ख्भ् दिसंबर से अखण्ड पाठ की शुरुआत होगी। ये अखण्ड पाठ ख्7 दिसंबर तक चलेगा। अखण्ड पाठ के खत्म होते ही उसी दिन गाय घाट गुरुद्वारा में विशेष दिवान सजेगी। इसके बाद गुरु का लंगर की चलेगी। वहीं, तख्त श्री हरि मंदिर जी गुरुद्वारा में भी अखण्ड पाठ होगी। जो ख्म् दिसंबर की रात क् बजकर ख्0 मिनट से ख्8 दिसंबर की रात क् बजकर ख्0 मिनट तक चलेगी। ख्म् दिसंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में कवि दरबार सजाया जाएगा। इसमें अमृतसर, दिल्ली और जालंधर से आए रागी जत्था भजन-कीर्तन प्रस्तुत करेंगे।

धूम-धाम से निकलेगा नगर-कीर्तन

ख्7 दिसंबर को गाय घाट स्थित गुरुद्वारा से दोपहर एक बजे नगर कीर्तन निकाला जाएगा। हाथी, उंट, बैंड-बाजे व कई स्कूलों के स्टूडेंट्स इस नगर कीर्तन में शामिल रहेंगे। गाय घाट गुरुद्वारा से धूम-धाम के साथ निकेला नगर कीर्तन शाम म् बजे तख्त श्री हरि मंदिर जी गुरुद्वारा पहुंचेगा। प्रबंधन कमेटी के अनुसार तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा में ख्म्, ख्7 व ख्8 दिसंबर को लगातार गुरु का लंगर चलता रहेगा।

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा कमेटी ने इस बार भी ख्8 दिसंबर को ही श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव मनाने का डिसीजन लिया है। दिल्ली व पाकिस्तान में भ् जनवरी व अमृतसर में 7 जनवरी ख्0क्भ् को मनाया जाएगा।

- आरएस जीत, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, तख्त श्री हरिमंदिर प्रबंधन कमेटी पटना साहिब