-आयकर विभाग ने रांची के गुटखा किंग जेपी सिंघानिया के मामले में की कार्रवाई

JAMSHEDPUR : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रांची के गुटखा किंग जेपी सिंघानिया के इलाहाबाद बैंक खाते में जमा क्.ख्भ् करोड़ रुपए जब्त किए हैं। आयकर उपनिदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने बुधवार को बिष्टुपुर स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा से नोट जब्ती की कार्रवाई की।

बैंकों में भ्00 व क्000 रुपए के पुराने नोट जमा किए थे

नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने छह जनवरी को सिंघानिया के जमशेदपुर, रांची व कोलकाता के क्क् ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें विभाग को पता चला था कि सिंघानिया के स्थानीय एजेंटों ने शहर के विभिन्न बैंकों में भ्00 व क्000 रुपए के पुराने नोट जमा किए थे। आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक व इंडसइंड बैंक में कहीं भ्0 लाख और कहीं एक करोड़ रुपए से ज्यादा जमा किए गए थे। आयकर विभाग बाकी बैंकों से भी नोट जब्त करेगा। इसके बाद जुर्माना वसूला जाएगा। इनकम टैक्स ने इसकी शुरुआत कर दी है। जल्द ही कई और लोगों पर गाज गिरने की आशंका है।