योगी की तारीफ की

हैदराबाद के आईटीसी काकतीय होटल में आयोजित रोड शो में प्रसन्न रेड्डी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे पहले से ही यूपी में कार्य कर रहे हैं तथा इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बिजली के क्षेत्र मे निवेश करना चाहते है. जिन 14 राच्यों में वह काम कर रहे हैं उनमे यूपी पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि यूपी की प्रशासनिक व्यवस्था उत्तम है. इतना ही नहीं, सीआईआई हैदराबाद के अध्यक्ष तथा पूजो लानो ग्रुप के मालिक अभिजीत पाई ने वहां मौजूद निवेशको को यूपी के बदले हुए माहौल एवं नीतियों के प्रति आश्वस्त किया. वहीं सतीश महाना ने निवेशकों को प्रदेश की नई सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति के अंतर्गत दी जाने वाली रियायत एवं सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई नीति को और अधिक व्यावहारिक और रोजगार परक बनाया गया है. राच्य सरकार द्वारा अगले पांच वर्षों में पांच लाख करोड़ का निवेश स्थापित करते हुए सरकार द्वारा बीस लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का संकल्प किया है.

कई एमओयू होंगे साइन

रोड शो में आईडीसी अनूप चंद्र पांडे ने यूपी में निवेश की संभावनाओं पर प्रजेंटेशन दिया. रोड शो में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, विनिर्माण, फाइनेंस, एग्री बिजनेस, डेयरी, चिकित्सा, फार्मा, फूड प्रोडक्ट सीड्स आदि से जुड़े उद्योगों के उद्योगपतियों व उनके अधिकारी शामिल थे. इस अवसर पर लगभग 60 से अधिक अग्रणी उद्योगों के साथ साथ अलग-अलग बैठक करके प्रदेश के निवेश को बढ़ाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें इंवेस्टर्स समिट के दौरान उनसे अनुबंध हस्ताक्षरित किया जाएगा. इस दौरान अपर मुख्य सचिव संजीव सरन, प्रमुख सचिव नवनीत सहगल, देवाशीष पण्डा, डॉ. अरुण वीर सिंह, रणवीर प्रसाद आदि अधिकारी मौजूद रहे.

National News inextlive from India News Desk