जेब में रखने पर होता हैं बेंड  
एप्पल ने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि उसके फोन को लेकर यूजर्स कभी कंप्लेन भी कर सकते हैं. लेकिन इस बार iPhone 6 के लॉन्च होने के बाद से ऐसा लग रहा है कि जैसे एप्पल की इमेज में कहीं न कहीं दाग जरूर लग रहा है. iPhone 6 को खरीदने के बाद यूजर्स को इसमें सबसे बड़ी खामी इसका बेंड होना लगा. iPhone 6 को जब जेब में रखा जाता है तो यह बेंड हो जाता है. जिसको लेकर यूजर्स ने कंप्लेन करना शुरू कर दिया था. लेकिन जैसे-जैसे लोगों ने इसे और यूज करना शुरू किया तो अब इसमें नई खामी निकल आई.



बालों को कर रहा ट्रैप
iPhone 6 को लेकर यूजर्स ने जो कंप्लेन की है, वह काफी रोचक है. कंप्लेनर का कहना है कि वह जब इस फोन को बात करने के लिये कान के पास लगाते हैं, तो इससे उनकी दाढ़ी और सिर के बाल ट्रैप हो जाते हैं. इस समस्या को लेकर लोगों ने ट्विटर पर हेयरगेट नाम से एक ट्रेंड बना दिया है. इसमें कई लोगों ने अपनी-अपनी समस्या को लेकर ट्वीट किया है. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने तो इसे शेविंग वाली मशीन तक बता दिया. फिलहाल एप्पल कंपनी ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है. लेकिन एक टेक्निकल कंसलटेंट जॉन वूटन का कहना है कि,'हमारे इस iPhone 6 में किसी भी तरह की कोई खामी नहीं है. जो लोग इसके बारे में बोल रहे हैं वे एप्पल के विरोधी हैं.'

Hindi News from Business News Desk


Business News inextlive from Business News Desk