-बीएसएनएल के अफसर ने दिल्ली निवासी इंजीनियर से तय की थी बेटी की शादी

-सगाई में खर्च किए थे 20लाख, 25 लाख के लिए नहीं आई बारात

BAREILLY:

एचएएल कंपनी के इंजीनियर ने शादी से चार दिन पहले दहेज में 25 लाख रुपए की डिमांड कर दी। 21 मई को दिल्ली से बरेली बारात आनी थी। मांग पूरी नहीं हुई तो इंजीनियर और उसके परिवार वाले बारात लेकर नहीं आए। जबकि, लड़की के पिता ने दस लाख रुपए नकद दहेज दे दिया था। दस लाख रुपए की कार शादी में देने के लिए खरीदा था। फिलहाल मामले में पीडि़त पिता ने इंजीनियर और उसके परिजनों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी है।

21 मई को आनी थी बारात

कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी एक बीएसएनएल अफसर ने बेटी की शादी दिल्ली के 501 प्रगति अपार्टमेंट प्लॉट नंबर 5 सेक्टर 11 द्वारिका निवासी गौरव कुमार उर्फ गौरव विठालिया से तय की थी। गौरव एचसीएल कंपनी में इंजीनियर है, बातचीत के बाद रिश्ता तय हो गया और 29 अप्रैल को चौपुला स्थित होटल में सगाई होने के बाद 21 मई को बारात की तारीख तय हो गई। इस दौरान अफसर ने करीब दस लाख रुपए नकद तो दस लाख की एक कार दामाद को देने के लिए खरीद ली। सिविल लाइंस का एक होटल शादी के लिए बुक किया। कार्ड छपने के साथ ही हलवाई से लेकर कपड़े व घरेलू सामान खरीद लिए। इसी दौरान गौरव उसके पिता लाल सिंह, मां मंजू, चाचा जगदीश व बहन ने शादी में 25 लाख नकद की मांग कर ली। रकम नहीं देने पर बारात लाने से इनकार कर दिया। लड़की पक्ष ने समझाया और इतनी बड़ी रकम जुटाने में असमर्थता जताई तो लड़के पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। संडे को लड़की की बारात आनी थी लेकिन इंजीनियर व परिवार ने बारात लाने से इनकार कर दिया, जिससे लड़की डिप्रेशन में चली गई। परेशान बीएसएनएल अधिकारी कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी तो पुलिस ने इंजीनियर समेत उसके परिवार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।