KANPUR: हैलट में पेंशेट की डायलिसिस प्रॉसेस कुछ दिनों बाद से इमरजेंसी में होगी। इमरजेंसी के फ‌र्स्ट फ्लोर पर इसके लिए जगह खाली करा ली गई है। अभी तक यह हैलट के मेडिसिन डिपार्टमेंट में होती थी। प्रिंसिपल डॉ। नवनीत कु मार थर्सडे को हैलट इमरजेंसी का इंस्पेक्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि मेडिसिन विभाग की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है। साथ ही वह काफी दूर भी पड़ता है। इसलिए डायलिसिस मशीन और ब्रोन्कोस्कोपी मशीन को इमरजेंसी के ऊपर ही स्थापित कराया जाएगा। इसके लिए इमरजेंसी में जगह भी खाली करा ली गई है।