- सफाईकर्मी को नाली में पड़ा मिला बम

- पुलिस टीम ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच

आगरा। पुलिस लाइन के पास हैंड ग्रेनेड मिलने से गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई। सफाईकर्मी को ग्रेनेड नाली में पड़ा मिला। बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉयड ने क्षेत्र की सघन चेकिंग की। वहीं, क्षेत्रीय लोग बम फटने की आशंका के चलते दहशत में रहे। पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

झाड़ू टकराने से लगा पता

पुलिस लाइन के पास शांति नगर निवासी सुनील कुमार सक्सेना राजस्व विभाग में हैं। घर में पत्नी पूनम व बेटा दीपांश, अशौर्य, बेटी मोनिका के अलावा दीपांश के नाना सुरेंद्र कुमार सक्सेना, नानी आशा व मौसी चित्रा के साथ रहते हैं। मकान के पास एक मंदिर है। कॉलोनी में 40 मकानों में करीब 500 लोग रहते हैं। इनमें 15-20 परिवार पुलिसकर्मियों के रहते हैं। गुरुवार सुबह आठ बजे करीब सफाईकर्मी राहुल निवासी सोरों कटरा नाली की सफाई कर रहा था। झाड़ू से नाली में कुछ टकराया। उसने बाहर निकाल कर देखा तो उसके होश उड़ गए। नाली में हैंड ग्रेनेड पड़ा हुआ था। उसने तुरंत सक्सेना फैमिली को इसकी जानकारी दी। परिवार बाहर निकल आया।

एक बार में नहीं उठा डायल-100

अशौर्य ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया लेकिन, फोन उठा ही नहीं। दोबारा कॉल करने पर पुलिस से संपर्क हुआ। पुलिस पहुंच गई। बीडीएस व डॉग स्क्वॉयड को बुला लिया गया। कॉलोनी की सघन चकिंग की, लेकि न कुछ नहीं मिला। टीम ने नाली से मिले हैंड ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया।