- राइटिंग स्किल का डेवलप होना जरूरी है

- राइटिंग कॉम्प्टीशन के दूसरे दिन चार स्कूलों में हुई एक्टिविटी

- स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ लिया एक्टिविटी में हिस्सा

kanpur@inext.co.in

KANPUR। अच्छी हैंड राइटिंग पर्सनाल्टी डेवलप करने में मददगार साबित होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही आई नेक्स्ट की ओर से जीएम पेन्स(रेनॉल्ड्स) राइट द फ्यूचर एक्टिविटी आर्गनाइज की गई है। मंगलवार को सिटी के चार स्कूलों में राइटिंग कॉम्पटीशन हुआ। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों और उनके पैरेंट्स ने आई नेक्स्ट को इस एक्टिविटी के लिए धन्यवाद भी दिया।

चार स्कूलों में हुआ कॉम्पटीशन

मंगलवार को सिटी के चार स्कूलों में राइटिंग कॉम्पटीशन हुआ। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर रोड पर सुबह 7.15 से, सर पदमपत सिंहानिया स्कूल कमला नगर में सुबह 7.45 से, ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन जवाहर नगर में सुबह 8 बजे से और डॉ। वीरेंद्र स्वरूप सीनियर सेकेंड्री मैकराबर्टगंज में सुबह 9.30 बजे से कॉम्पटीशन शुरू हुआ। क्लास 5, 6, 7 व 8 के बच्चों ने कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट किया। एक्टिविटी को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे।

अच्छी राइटिंग से प्रजेंटेशन अच्छा होता है। जब प्रजेंटेशन अच्छा होगा तो हर चीज अच्छी हो जाती है।

- अजातशत्रु शर्मा, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन

अच्छी हैंड राइटिंग बनाने की प्रेरणा राइटिंग कॉम्पटीशन से मिलती है। आई नेक्स्ट को धन्यवाद।

- अर्जित सिंह, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन

राइटिंग कॉम्पटीशन एक अच्छा प्लेटफार्म है। इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला।

- सोम शुक्ला, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन

अच्छी हैंड राइटिंग लिखने का जज्बा इस कॉम्पटीशन से डेवलप होगा। ये बहुत अच्छा है।

- प्रिंस दीक्षित, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन

कॉम्पटीशन हर लेवल पर होना बहुत जरुरी है। राइटिंग में कॉम्पटीशन भी हमें प्रेरणा देता है।

- रुप्रीत, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन

हैंड राइटिंग कॉम्पटीशन आयोजित करने के लिए आई नेक्स्ट को धन्यवाद। ये हर क्षेत्र में उपयोगी है।

- रितुराज सिंह, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन

हैंड राइटिंग कॉम्पटीशन के लिए आई नेक्स्ट का धन्यवाद। ये हर क्षेत्र में हमारे लिए हेल्पफुल रहेगा।

- वरदान कालरा, सर पदमपत सिंहानिया स्कूल

हैंड राइटिंग अच्छी होगी तो नंबर भी अच्छे मिलेंगे। अच्छी हैंड राइटिंग होना बहुत जरूरी है।

- गुरुनाम सिंह, सर पदमपत सिंहानिया स्कूल

कॉम्पटीशन से चीजों को बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। यही प्रेरणा हैंड राइटिंग के लिए मिल रही है।

- आशुतोष तिवारी, सर पदमपत सिंहानिया स्कूल

अच्छी हैंड राइटिंग अच्छे प्रजेंटेशन के लिए बहुत जरूरी है। ये हर क्षेत्र में हमारे काम आएगी।

- आदित्य शुक्ला, सर पदमपत सिंहानिया स्कूल

राइटिंग कॉम्पटीशन से राइटिंग अच्छी करने की प्रेरणा मिलती है। अच्छी राइटिंग किसी भी प्रजेंटेशन के लिए बहुत जरूरी है।

- मनप्रीत सिंह, सर पदमपत सिंहानिया स्कूल

राइटिंग कॉम्पटीशन में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा। आई नेक्स्ट को बहुत-बहुत धन्यवाद।

- खुशी अरोड़ा, सर पदमपत सिंहानिया स्कूल

-----------------------

व्यक्तित्व के विकास के लिए भी हैंड राइटिंग अच्छी होना जरुरी है। इससे बहुत फायदा मिलता है।

- शुभम शुक्ला, ओंकारेश्वर स्कूल

कॉम्पटीशन से चीजों को अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। इस कॉम्पटीशन से हमें राइटिंग अच्छी करने की प्रेरणा मिली।

- रिषभ तिवारी, ओंकारेश्वर स्कूल

एक अच्छे कॉम्पटीशन के लिए आई नेक्स्ट को धन्यवाद। इससे प्रजेंटशन अच्छा करने में हमें बहुत मदद मिलेगी।

- शुभी सिंह, ओंकारेश्वर स्कूल

राइटिंग कॉम्पटीशन में भाग लेने से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। कम से कम राइटिंग अच्छी हो, इसके लिए प्रेरणा मिली।

- श्रृष्टि सिंह, ओंकारेश्वर स्कूल

राइटिंग अच्छी होने की आत्म प्रेरणा इस कॉम्पटीशन से मिलती है। आई नेक्स्ट को बहुत-बहुत धन्यवाद।

- संयम दुबे, ओंकारेश्वर स्कूल

कॉम्पटीशन कोई भी हो, इससे अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। इससे हमें राइटिंग अच्छी करनी की प्रेरणा मिली।

- मंजीत सिंह, ओंकारेश्वर स्कूल

एक अच्छा कॉम्पटीशन है, जिसके लिए आई नेक्स्ट को धन्यवाद। हमारी स्टडी में भी इससे मदद मिलेगी।

- मो। अहमद, डॉ। वीरेंद्र स्वरूप स्कूल

अच्छी हैंड राइटिंग से आत्म विश्वास बढ़ता है। जो जीवन के हर क्षेत्र में काम आता है।

- शिल्का श्रीवास्तव, डॉ। वीरेंद्र स्वरूप स्कूल

राइटिंग कॉम्पटीशन से हमें राइटिंग अच्छी करने की पे्ररणा मिलती है।

- रोनित जायसवाल, डॉ। वीरेंद्र स्वरूप स्कूल

अच्छी राइटिंग से मा‌र्क्स भी अच्छे आते हैं। इस कॉम्पटीशन से अच्छी राइटिंग बनाने की प्रेरणा मिली।

- शिवी शुक्ला, डॉ। वीरेंद्र स्वरूप स्कूल