-विधान परिषद में चल रही थी शिक्षा की बात, होने लगा लालू पर बवाल

-विप में डॉ नवल किशोर यादव के ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा

क्कन्ञ्जहृन्: शुक्रवार को बिहार विधान परिषद में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने यह स्वीकार किया कि बिहार के कुछ प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों का अनुपात छात्रों की संख्या से अधिक है और कुछ स्कूलों में कम। विभाग द्वारा जिलों को निर्देश दिया गया है कि नियोजन इकाई अंतर्गत मानक शिक्षक-छात्र अनुपात के अनुरूप शिक्षकों का समायोजन किया जाए। जिलों ने शिक्षा विभाग के इस निर्देश पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच रेलवे होटल टेंडर घोटाले में अखबार में छपी रिपोर्ट के आधार पर विपक्षी दल राजद के सदस्य वेल में पहुंच गए और सरकार के विरोध में नारेबाजी और हंगामा करने लगे।

वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू

शिक्षा मंत्री शुक्रवार को विधान परिषद में भाजपा सदस्य डॉ नवल किशोर यादव के ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि माध्यमिक प्रक्षेत्र के शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए कोषागार से राशि निकासी पर लगी रोक को सशर्त शिथिल करके उनके बकाए वेतन के साथ फरवरी के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षा मंत्री ने डॉ नवल किशोर यादव के ही एक अन्य ध्यानाकर्षण के जवाब में कहा कि राज्य की माध्यमिक व उच्च विद्यालयों की प्रयोगशाला को सुदृढ़ करने हेतु राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 5632 विद्यालयों के लिए वार्षिक अनुदान मद से प्रति विद्यालय 50 हजार की दर से राशि स्वीकृत की गई है। इसमें प्रति विद्यालय 25 हजार रुपए प्रयोगशाला को सुदृढ़ करने के लिए दिए गए हैं।