रेलवे से जुड़ी बेहतरीन पिक्चर क्लिक करने का है मौका

एक लाख रुपए के ग्रैंड प्राइज समेत कई अन्य कैटेगरीज में इनाम

ALLAHABAD: अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है। प्रोफेशनल फोटोग्राफरों की तरह आप भी कैमरे से कुछ कमाल करने की काबिलियत रखते हैं तो आप रेलवे की ओर से एक लाख रुपये तक का कैश प्राइज और ढेर सारा इनाम जीत सकते हैं। इस इनाम को जीतने के लिए आपको रेलवे को कैमरे की निगाह से देखते हुए खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करना होगा और बेहतरीन फोटो रेलवे को भेजनी होगी।

कैमरे की नजर से देखिये रेलवे को

रेलवे से लोगों को जोड़ने के लिए इंडियन रेलवे ने एक खास फोटोग्राफी कांप्टीशन का ऐलान किया है। इसमें शामिल होते हुए आपको जीवन रेखा के प्रति अपना प्यार दिखाना है। आपको अपने कैमरे से रेलवे की बेहतरीन तस्वीर उतारनी है और उन्हें रेलवे को भेजना है। आप कितनी भी तस्वीर भेज सकते हैं। फोटोग्राफी कंपटीशन 26 जनवरी से शुरू होगी और 26 फरवरी तक चलेगी। आपके द्वारा खींची तस्वीरें रेलवे द्वारा चुन ली गई तो इनाम और प्रमाण पत्र मिलेगा। इनाम लेने के लिए जहां भी बुलाया जाएगा, वहां आने-जाने के लिए एसी-3 का टिकट रेलवे द्वारा दिया जाएगा।

विभिन्न स्तर पर पुरस्कार

मंडलीय स्तर- 68 मंडल

पहला पुरस्कार- 10,000

दूसरा पुरस्कार- 5,000

तीसरा पुरस्कार- 3,000

क्षेत्रीय- 17 क्षेत्र

पहला पुरस्कार- 20,000

दूसरा पुरस्कार- 15,000

तीसरा पुरस्कार- 10,000

भारतीय रेल पुरस्कार- 1,00,000

दूसरा पुरस्कार- 75,000

तीसरा पुरस्कार- 50,000

इसके अलावा 25 हजार रुपये के 10 सांत्वना पुरस्कार

ये हैं नियम-

1. फोटो हाई क्वालिटी 300 डीपीआई और 2 एमबी की साइज में होनी चाहिए

2. फोटो पर कोई लोगो या वाटर मार्क नहीं होना चाहिए

3. हर प्रविष्टि के साथ स्थान, स्टेशन, डिवीजन, भेजने वाले का नाम व ई-मेल की पूरी जानकारी देनी जरूरी है

- गतिशील लोको, पायदान और चलती रेलगाड़ी से की गई फोटोग्राफी स्वीकार नहीं होगी

- फोटो जमा कराने के बाद उसको किसी भी रूप में इस्तेमाल करने का अधिकार एवं कॉपीराइट भारतीय रेल के पास होगा

- कोई कितनी भी फोटो भेज सकता है

- चुनी गई तस्वीरें देश के विभिन्न मेट्रो शहरों में राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों में प्रदर्शित की जाएंगी

- जीतने वाले को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके अलावा अपने घर से पुरस्कार स्थल तक की यात्रा के लिए एसी-3 का आने-जाने का टिकट दिया जाएगा

कहां भेजनी है फोटो-

photographywithrailways@gmail.com या www.mygov.in

पर अपलोड कर सकते हैं।