कुछ फिल्में छोड़ने का है दुख
इस दौरान अपनी परफेक्ट मैरिड लाइफ में व्यस्त करीना को कई फिल्मों का ऑफर ठुकराना पड़ा है, जिसके लिए वह बेहद अफसोस भी करती हैं. इन्हीं फिल्मों में से एक है निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म. करीना कहती हैं कि जोया उनके पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनके साथ काम करने का वह हमेशा इंतजार करती हैं. इस बार उनके ऑफर को मना करने का उन्हें दिल से अफसोस भी है, लेकिन परिवार और अपनी वैवाहिक जिंदगी के आगे वह कुछ नहीं कर सकतीं. इसके आगे खुद को तसल्ली देते हुए वह यह भी कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि यह जोया की आखिरी मूवी होगी जो उन्होंने मना कर दी है. वह कहती हैं कि आगे भी ऊपर वाले ने चाहा तो उन्हें दोबारा जोया की तरफ से ऑफर मिलेगा और तब वह उनकी मूवी में दिल से काम करेंगी.     

लौटकर इंतजार होगा 'बजरंगी भाईजान' का
बॉलीवुड में अपने कॅरियर को लेकर वह कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि आगे वह बड़े पर्दे पर नजर ही नहीं आएंगी. उन्होंने कहा कि अगले साल ईद पर लोगों को उनकी और सलमान खान स्टारर बेहतरीन मूवी 'बजरंगी भाईजान' देखने को मिलेगी.
 
एक नजर बेबो के पारिवारिक और बॉलीवुड सफर पर
करीना का जन्म भारत के मुंबई में बसे पंजाबी मूल के कपूर फ़िल्म परिवार में हुआ था. करीना फ़िल्म एक्टर रणधीर कपूर और एक्ट्रेस बबिता की सबसे छोटी बेटी हैं. इनकी बहन करिश्मा कपूर भी बॉलीवुड फिल्मों की एक बेहतरीन अदाकारा हैं. करीना ने अभिनय की शुरुआत साल 2000 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'रिफ्यूजी' के साथ की. इस फ़िल्म में करीना ने अभिषेक बच्चन के साथ काम किया था. फिल्म में अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू यानि उस साल अपने अभिनय जीवन की शुरुआत करने वाली अभिनेत्रियों में से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था. इसके बाद वर्ष 2001 में दूसरी फ़िल्म 'मुझे कुछ कहना है' के रिलीज़ होने के साथ ही करीना को दूसरी सफलता मिली. इस फिल्म में करीना ने तुषार कपूर के साथ काम किया था. इसी साल करण जौहर की फिल्म नाटक से भरपूर फ़िल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' में भी करीना नज़र आईं. फिल्म में करीना कपूर के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन भी शामिल थे.  फ़िल्म उस साल विदेशों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म बन गई. इसके बाद करीना ने अपने अभिनय में बदलाव करते हुए फिल्म 'चमेली' में देह व्यापार करने वाली एक लड़की का किरदार निभाया. फ़िल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें फ़िल्मफेयर स्पेशल परफोर्मेंस अवार्ड मिला. इसके बाद 'देव','ओंकारा' और 'जब वी मेट' में अभिनय के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिले. '3 इडियट्स' के लिए भी करीना ने दर्शकों से वाहवाही लूटी थी. इसके बाद करीना ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान से शादी की और एक बार फिर चर्चे में आ गईं.

Hindi News from Television News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk