बेहतरीन अभिनय से बनाई अपनी खास जगह
आदित्य का जन्म 16 नवंबर, 1985 को हुआ था. जानकारी है कि आदित्य ने अपने कॅरियर की शुरुआत चैनल वी पर बतौर वीजे की थी, लेकिन आगे चलकर उनके काम के अलग हटकर अंदाज ने आज उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई है. फिल्म 'आशिकी 2', 'ये जवानी है दीवानी' और 'दावत-ए-इश्क' जैसी  फिल्मों में अभिनय के बाद आदित्य रॉय कपूर ने अपनी एक अलग जगह और ब्रॉड फैन्स गैलरी बना ली है.

क्या होगी कोई बड़ी पार्टी!
गौरतलब है कि आज आदित्य रॉय 28 साल के पूरे हो गए हैं. ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि आदित्य अपना जन्मदिन किस तरह से मनाएंगे. इतना ही नहीं उनके फैन्स की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस खास मौके पर उनकी खास दोस्त श्रद्धा उनको क्या बर्थडे गिफ्ट देंगी. वैसे अभी तक न तो उनके जन्मदिन पर किसी पार्टी की कोई खबर है और न ही श्रद्धा की तरफ से दिए जाने वाले तोहफे की, लेकिन उनके फैन्स ने उन्हें जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां दी हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk