ऐसे बन गए इंग्लैंड टीम के कप्तान

1999 से 2003 के बीच इंग्लैंड टीम के कप्तान रहे नासिर हुसैन का जन्म चेन्नई में हुआ था। इनके जन्म से जुड़ा सबसे बड़ा राज ये है कि इनके पिता रजा जावेद हुसैन भारतीय मुसलमान थे और मां इंग्लैंड की थी। बता दें कि नासिर हुसैन को क्रिकेट फैन्स नाश्वान नाम से भी जानते हैं। शुरुआत में तो इन्होंने तमिलनाडु के लिए फर्स्टक्लास मैच खेला। उसके बाद अपने परिवार के साथ वह इंग्लैंड के एसेक्स में शिफ्ट हो गए।

ऐसा रहा क्रिकेट कॅरियर

इंग्लैंड में शिफ्ट होने के बाद स्कूल के दिनों से ही इन्होंने क्रिकेट में इंट्रेस्ट लेना शुरू कर दिया। उन दिनों वह अपने कलीग कैप्टन माइक एथर्टन के साथ खेला करते थे। लैग स्पिनर बॉलर होने के साथ ही साथ नासिर बेहतरीन राइट हैंडेड बैट्समैन भी रहे हैं। अपने पूरे क्रिकेट कॅरियर में इन्होंने करीब 650 मैच खेलकर 30,000 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया।

पढ़ें इसे भी : 26 करोड़ रुपये के आलीशान घर में रहते हैं ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट कप्तान, देखें तस्वीरें

चेन्‍नई में पैदा हुए क्रिकेटर जो बाद में बना इंग्‍लिश टीम का कप्‍तान

पूरे कॅरियर में 96 टेस्ट मैच खेले

इस स्कोर में इनकी 62 सेंचुरी शामिल हैं। इनके इस रिकॉर्ड ने इनको लिस्ट ए क्रिकेटर बनाया। वह नासिर एलेक स्टीवर्ट के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बने थे। इस दौरान इनका सबसे ऊंचा टेस्ट स्कोर रहा 207 रनों का। ये स्कोर इन्होंने 1997 में ऐशेस में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान बनाया। कुल मिलाकर इन्होंने अपने कॅरियर में 96 टेस्ट मैच और 88 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। इंग्लैंड में आने के बाद 1987 में नासिर ने एसेक्स टीम को ज्वाइन किया। ये उस समय की बात है जब वह स्कूल में पढ़ा करते थे। इस दौरान इन्होंने एसेक्स की कई युवा टीमों के साथ क्रिकेट खेला।  

पढ़ें इसे भी : Ind vs Aus : 37 साल पहले जो काम कपिल देव ने किया था, आज वही जडेजा ने दोहराया

चेन्‍नई में पैदा हुए क्रिकेटर जो बाद में बना इंग्‍लिश टीम का कप्‍तान

बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड

अब बात करते हैं इनके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की। दरअसल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का यह चैलेंज इनको स्काई स्पोर्ट्स की ओर से मिला। इसमें नासिर ने काफी ज्यादा ऊंचाई से ड्रोन द्वारा छोड़ी गई बॉल को कैच करके रिकॉर्ड बनाया। यह कारनामा उन्होंने लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर किया था। नासिर के पास बॉल को करीब 100 फीट (32 मीटर) की ऊंचाई से पकड़ने के लिए 3 चांस थे। बॉल की इतनी ऊंचाई पर ले जाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जो करीब 74 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल को नीचे फेंक रहा था।

पढ़ें इसे भी : बिना शतक लगाए आउट होते गए लोकेश राहुल और बन गया रिकॉर्ड

ऐसे पूरा किया रिकॉर्ड

यहां पहली कोशिश में हुसैन ने बॉल को आसानी से कैच कर लिया, लेकिन वो और बड़ा रिकॉर्ड बनाना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने ऊंचाई को बढ़ाने के लिए कहा। इसके बाद करीब 160 फीट की ऊंचाई से गेंद को फेंका गया। इस पर भी नासिर ने आसानी से कैच कर लिया। तीसरी कोशिश में गेंद को 400 फीट से फेंका गया। इसे नासिर नहीं पकड़ पाए। इस तरह 160 फीट वाली ऊंचाई को वर्ल्ड रिकॉर्ड मान लिया गया। अब फिलहाल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद नासिर हुसैन स्काई स्पोर्ट्स के साथ कमेंटेंटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk