1. 11 जनवरी 1973 को जन्में राहुल द्रविड़ का निकनेम 'जैमी' है। उनके इस नाम के पीछे की कहानी काफी इंट्रैस्टिंग है। दरअसल राहुल के पिता 'किसान' कंपनी में काम करते हैं, जोकि जैम बनाती है। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे राहुल को जैमी बुलाना शुरु कर दिया।

2. आईसीसी ने 2004 में जब आईसीसी बेस्ट प्लेयर का अवार्ड देने की शुरुआत की। तो द्रविड़ ने उसी साल  ICC Test Player of the year और Player of the year का अवार्ड जीता था।

डेब्‍यु मैच में रिटायर होने वाले एकमात्र क्रिकेटर है द्रविड़,जानें 'the wall' से जुड़ी 10 अनजानी बातें

3. राहुल द्रविड़ एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट मैच खेलने वाली प्रत्येक टीम के खिलाफ शतक जड़ा है। द्रविड़ ने 2004 में बांग्लादेश के विरुद्ध सेंचुरी जमाकर यह इतिहास रचा था।

4. राहुल द्रविड़ इकलौते नॉन-ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर हैं जिन्होंने ब्रैडमैन ओरेशन को संबोधित किया है।

डेब्‍यु मैच में रिटायर होने वाले एकमात्र क्रिकेटर है द्रविड़,जानें 'the wall' से जुड़ी 10 अनजानी बातें

5. माना जाता है कि राहुल द्रविड़ सिर्फ टेस्ट मैचों के खिलाड़ी हैं। लेकिन इंग्लैंड में हुए 1999 वर्ल्डकप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 461 रन बनाए थे।

6. 2004-05 में द्रविड़ को सेक्सिएस्ट स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले थे। उन्होंने युवराज और सानिया मिर्जा को भी पीछे छोड़ दिया था।

डेब्‍यु मैच में रिटायर होने वाले एकमात्र क्रिकेटर है द्रविड़,जानें 'the wall' से जुड़ी 10 अनजानी बातें

7. द्रविड़ दुनिया के ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जो डेब्यु मैच मे ही रिटायर हुए थे। जी हां द्रविड़ ने 2011 में इंग्लैंड के अगेंस्ट टी-20 डेब्यु किया था और इसी मैच में उन्होंने टी-20 को अलविदा कह दिया था।

8. सौरव गांगुली की तरह द्रविड़ भी पहले क्रिकेट नहीं बल्िक दूसरा गेम खेलते थे। द्रविड़ हॉकी प्लेयर थे और उनका कर्नाटक जूनियर स्टेट टीम में सेलेक्शन भी हो गया था।

डेब्‍यु मैच में रिटायर होने वाले एकमात्र क्रिकेटर है द्रविड़,जानें 'the wall' से जुड़ी 10 अनजानी बातें

9. एकबार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ग्लेन मैक्ग्रॉथ ने कहा था कि, अगर कोई भारतीय क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल होने के लायक है, तो वो राहुल द्रविड़ हैं।

10. राहुल द्रविड़ पहले भारतीय कप्तान थे जिन्होंने साउथ अफ्रीका को उनकी ही धरती पर टेस्ट मैच में मात दी थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk