सुनील दत्त और नरगिस दत्त जैसे स्टैब्लिश और सक्सेजफुल स्टार्स के बेटे के तौर पर संजय दत्त अपने मुंह में सिल्वर स्पून ले कर जन्मे थे. उनके जन्म से पहले उनकी सक्सेज की कहानी लिख दी गयी थी. पर क्या वाकई ऐसा हुआ. संजय की जिंदगी किस कदर उलझी हुई रही इस का हिसाब शायद पुणे के यरवदा जेल में बैठे संजय अब तन्हाई में लगा पाते होंगे.

संजय को पहली बार स्क्रीन पर आने का चांस तो अपने पापा की फिल्म 'रेशमा और शेरा' में काम करके बचपन में ही मिल गया था. लेकिन उनका बतौर हीरो डेब्यु हुआ अपने फादर के ही प्रोडेक्शन में बनी फिल्म 'रॉकी' से और यहीं से उनकी लाइफ में ट्रेजिडीज कर नॉन स्टॉप सीरिज भी स्टार्ट हो गयी. फिल्म के प्रीमियर से ठीक तीन दिन पहले उनकी मदर नरगिस दत्त की डेथ हो गयी. संजय आज भी नहीं बता पाते कि उस लम्हें उन्हें जो शॉक लगा उसकी इटेंसिटी कितनी थी.

मां की इस शॉकिंग डेथ का सदमा संजय संभाल नहीं सके और ड्रग्स के आदी हो गए. एडिक्ट संजय की हालत इस कदर बिगड़ी कि 1982 में ड्रग्स के साथ पकड़े जाने पर उन्हें अरेस्ट करके 5 महीने के लिए जेल भेज दिया गया. उनकी इस कंडीशन ने उनके फादर सुनील दत्त को काफी हर्ट किया लेकिन वो अपने बेटे को ऐसे नहीं देख सकते थे. सुनील दत्त मां की डेथ के बाद संजय की स्ट्रेंथ बनने के लिए रेडी हुए और उन्होंने संजय दत्त को 2 साल के लिए टेक्सास रिहैब क्लीनिक में एडमिट करा दिया. जहां से वो ड्रग एडिक्शन से पूरी तरह आजाद हो कर वापस आए.

Sanjay Dutt love life

लौटने के बाद संजय ने नयी शुरूआत की और उनकी लाइफ में फर्स्ट लव बन कर आयीं ऋचा शर्मा. दोनों ने 1987 में शादी करली और उनकी एक बेटी हुई त्रिशाला. पर संजय की लाइफ में ये खुशी भी ज्यादा दिन नहीं ठहरी और 1990 में ऋचा की ब्रेन ट्यूमर से डेथ हो गयी. त्रिशाला भी बाद में अपनी मदर के पेरेंटस की कस्टडी में चली गयी और अब तक उन्हीं के पास अमेरिका में हैं, जहां संजय उससे मिलने जाते रहते थे पर अब उनके जेल जाने के बाद वो वहां जा भी नहीं सकेंगे क्योंकि अब उन्हें अमेरिका का वीजा नहीं मिलेगा.  

ऋचा के बाद उनकी लाइफ में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी अपने दौर की हिट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की शक्ल में लेकिन ये कहानी उस समय खत्म हो गयी जब माधुरी ने 1993 में संजय के मुंबई बम ब्लास्ट केस में अरेस्ट होने के बाद उनका साथ छोड़ देने का डिसीजन लिया. बाद में माधुरी ने एनआरआई डाक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली. 1998 में संजय दत्त ने मॉडल रिया पिल्लई से सेकेंड मैरिज की लेकिन ये रिलेशन भी चल नहीं सका और 2005 में उनका डाइर्वोस हो गया. इसके बाद रिया टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ लिव इन रिलेशन में रहीं लेकिन आजकल उन दोनों के बीच भी प्राब्लम्स चल रही हैं.

Sanjay Dutt with kids

Sanjay love2008 में गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी में संजय ने दिलनाज शेख यानि मान्यता से शादी कर ली. हालाकि लोगों ने कहा कि ये शादी भी सक्सेजफुल नहीं होगी लेकिन वे दोनों अब तक साथ हैं. 2010 मे उनके घर ट्विन्स ने जन्म लिया एक बेटा शाहरान और बेटी इकरा. इसके साथ ही लगने लगा कि अब संजय दत्त की लाइफ में सब ठीक है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.  
 
इनलीगल आर्म्स पजेशन के जिस मामले में अपने पास एके 56 राइफल रखने के चार्ज में उन्हें 18 महीने जेल में रहने के बाद 1995 में बेल मिली गयी थी, टाडा के अंडर उन्हें उसी केस में मार्च 2013 में एक बार फिर 6 साल की जेल की सजा सुनाई गयी. हालाकि इस मामले में टैरेरिस्ट होने के चार्ज से फ्री करके टाडा में सजा नहीं हुई लेकिन इललीगल आर्म्स पजेशन की सजा तो उन्हें भुगतनी ही है.

फिल्हाल संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल में अपनी सजा पूरी कर रहे हैं. पिछले दिनों वे अपनी वाइफ मान्यता की बीमारी के दौरान वे पैरोल पर बाहर आए थे पर अब उन्हें वापस जेल भेज दिया गया है. संजय दत्त शायद अब सोचते होंगे कि लाइफ में वो कौन सा मोड़ था जहां सही और गलत के बीच की बारीक लाइन कहां स्टार्ट हुई ये देखना वो भूल गए, वरना उनका इन्वायरमेंट और अपब्रिंगिंग तो ऐसा था कि लोग उसका सपना देखते हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk