- थर्सडे को दिनभर रही शराब की दुकानों में भीड़

LUCKNOW: एक तरफ घर-घर में होली के लिए सेलिब्रेशन की तैयारियां चलती रहीं, वहीं शराब की दुकानों में भी लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी। आंकड़ों की मानें तो लखनऊ में पिछले दो दिनों के अंदर दस करोड़ रुपए से ऊपर लीकर की सेल हो चुकी है।

एक हफ्ते पहले से मिले ऑर्डर

शराब कारोबारियों की मानें तो होली के लिए कस्टमर्स ने पैकिंग के ऑर्डर एक हफ्ते पहले से ही देने शुरू कर दिए थे। लेकिन लोगों ने अपने पैक आइटम बुधवार से ही उठाने शुरू किए। दुकानों में हाल यह रहा कि बुधवार को सप्लाई का काम देर रात तक चलता रहा। राजधानी में इंदिरा नगर, गोमती नगर, अलीगंज, हजरतगंज, महानगर, राजाजीपुरम और चौक क्षेत्र की शराब दुकानों पर थर्सडे सुबह से भीड़ उमड़ी रही।

पिछले साल बिकी थी आठ करोड़ की शराब

लखनऊ शराब एसोसिएशन के महामंत्री केएल मौर्या के अुनसार, होली ही एक ऐसा मौका है, जब लीकर की इतनी डिमांड आती है। पिछली होली में अंग्रेजी शराब और बीयर की सेल आठ करोड़ के ऊपर पहुंच गई थी। इस बार यह आकड़ा दस करोड़ के ऊपर पहुंच गई है।

होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। अब शनिवार को ही दुकानें खुलेंगी। लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए एक महीने पहले से ही मार्केट में सभी ब्रांड एवलेबल करा दिए गए थे।

- सोमपाल

जिला आबकारी अधिकारी

कहां पर कितनी सेल

गोमती नगर- 9 लाख का कोराबार

आलमबाग-क्0 लाख का कारोबार

चौक- ख्ख् लाख का कारोबार

विकास नगर-क्भ् लाख का कारोबार

इंदिरा नगर- क्8 लाख का कारोबार

चारबाग-ख्भ् लाख का कारोबार

तेलीबाग-ख्फ् लाख का कारोबार

राजाजीपुरम-क्क् लाख का कारोबार

दुबग्गा- 7 लाख का कारोबार

अलीगंज- 9 लाख का कारोबार