कंधे पर सिर रख कर गले लगाना

अगर आपका पार्टनर या दोस्त आपके कंधे पर सिर रखकर गले लगता है तो मतलब है कि वह आपसे मिलकर काफी खुश है। वह आपके बेहद करीब रहने की इच्छा रखता है। यह भी हो सकता है कि कि उसे इन कंधों की तलाश काफी समय से हो।

 

hug day: लग जा गले...इन 5 तरीकों से जानें सामने वाले क‍े द‍िल में आपके ल‍िए क्‍या है

गले मिलने के साथ पीठ थपथपाना

अगर आपका पार्टनर या फिर कोई अपना आपसे गले मिलकर पीठ थपथपाता है तो इसका मतलब है कि वह हर वक्त आपके साथ रहेगा। वह एक अच्छे दोस्त होने का संदेश देने के साथ हर दुख-सुख में आपके साथ मजबूती से खड़े होने के लिए तैयार है।  

hug day: लग जा गले...इन 5 तरीकों से जानें सामने वाले क‍े द‍िल में आपके ल‍िए क्‍या है

गले मिलने पर देर तक न छोड़ना

अगर आपका कोई अपना आपसे गले मिलते समय कसकर पकड़े और देर तक न छोड़े तो समझ जाएं कि वह आपके साथ सुकुन महसूस कर रहा है। इससे भावुकता झलकती है। वह अपनी खुशी का इजहार करने के साथ ही धन्यवाद भी दे रहा है।

 

hug day: लग जा गले...इन 5 तरीकों से जानें सामने वाले क‍े द‍िल में आपके ल‍िए क्‍या है

एक बड़ी गैपिंग संग गले मिलना

अगर आपका दोस्त या पार्टनर बेहद नरमी से गले मिल रहा है यानी कि दोनों के शरीर का बहुत कम स्पर्श होता है। हालांकि इस दौरान चेहरे पर चेहरे पर एक हल्की सी मुस्कान होती है। इसका मतलब है कि वह सिर्फ एक औपचारिकता निभा रहा है।

hug day: लग जा गले...इन 5 तरीकों से जानें सामने वाले क‍े द‍िल में आपके ल‍िए क्‍या है

हग करने में बॉडी मूवमेंट न होना

वहीं अगर आप अपने पार्टनर, कलीग या फिर दोस्त से अच्छे से गले मिल रहे हैं उस दौरान व एक मूर्ति की तरह खड़ा है। उसकी बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि उसे आपके इस हग करने में कोई रूचि नहीं है।

Teddy Day: रूठे यार व प्यार को मनाने के लिए नायाब है ये तोहफा, इसलिए बेस्ट होता टेडी देना

hug day: लग जा गले...इन 5 तरीकों से जानें सामने वाले क‍े द‍िल में आपके ल‍िए क्‍या है

Promise Day: वादे वही करें जो निभा सकें, इनमें से भी कोई एक प्रॉमिस कर सकते हैं आप

National News inextlive from India News Desk