पांड्या हैं काफी स्मार्ट

टेस्ट डेब्यू में कई बार खिलाडिय़ों पर दबाव हावी हो जाता है, लेकिन हार्दिक पांड्या को लगा कि वह लंबे फॉर्मेट में अपनी पहली पारी के दौरान वनडे मैच में खेल रहे थे। पांड्या से उनके पहले टेस्ट से पहले की तैयारियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यहां तक कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे लग रहा था कि मैं वनडे में बल्लेबाजी कर रहा हूं। मेरे लिए परिस्थितियां बिल्कुल परफेक्ट थीं। इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर आपको तैयारियों के मामले में थोड़ा स्मार्ट बनने की जरूरत होती है। फॉर्मेट में बदलाव करते हुए मानसिकता में बदलाव की जरूरत होती है, लेकिन आमतौर पर स्किल में कोई बदलाव नहीं होता। हालांकि पांड्या ने गंभीरता से विचार नहीं किया है, लेकिन वह युवराज सिंह की एक ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोडऩा चाहते हैं।

एक ओवर में 6 छक्के लगाना चाहते हैं पांड्या

पुजारा को है भरोसा

पांड्या के साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को लगता है कि हार्दिक इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे इंडियन बन सकते हैं। पुजारा मानते हैं कि पांड्या काफी हार्ड हिटिंग बैट्समैन हैं और वह जिस तरह से फटाफट क्रिकेट खेलते हैं। वो दिन दूर नहीं जब युवराज के एक ओवर में छह छक्के मारने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लें।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk