फोन की समस्या ट्रेंड में

आपका भी फोन जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है। तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस परेशानी से जूझने वाले आप अकेले शख्स नहीं हैं। अब तो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से लेकर कई मशहूर क्रिकेटर्स तक सभी ने खराब फोन के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी है। इन लोगों ने टि्वटर पर फोन की छोटी स्क्रीन हो या जल्दी बैटरी खत्म होने की समस्या सबकुछ खुलकर शेयर किया है।

आपका भी फोन जल्‍दी डिस्‍चार्ज होता है तो करिए इन सेलेब्रिटीज जैसा काम,जो इस समय है चर्चा में

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि, 'काश उनके फोन की बैटरी कम से कम एक इनिंग तक तो चल सके।'

आपका भी फोन जल्‍दी डिस्‍चार्ज होता है तो करिए इन सेलेब्रिटीज जैसा काम,जो इस समय है चर्चा में

वहीं मिताली की साथी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने लिखा कि, 'इतने बड़े मैच के बाद हाईलाइट्स छोटे फोन स्क्रीन्स पर देखने पड़ते हैं। वॉट अ वेस्ट यार। पता हीं नहीं चलता किसने मारा छक्का, किसने मारा चौका। हरमनप्रीत तो इस समस्या से इतना परेशान हो गई कि उन्होने ई-शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से पूछा लिया कि क्या इसका जुगाड़ उनके पास है।'

आपका भी फोन जल्‍दी डिस्‍चार्ज होता है तो करिए इन सेलेब्रिटीज जैसा काम,जो इस समय है चर्चा में

महिला खिलाड़ियों के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी अपनी शिकायत बताई। उनका कहना है कि, जब आप अपने फोन पर गेम खेलने लगते हो तो फोन आपके साथ गेम खेलने लगता है।'

आपका भी फोन जल्‍दी डिस्‍चार्ज होता है तो करिए इन सेलेब्रिटीज जैसा काम,जो इस समय है चर्चा में

मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अपने वीडियो में कहा है, पापा का प्यार भी नए पहले सबको चुप कराते हैं, फिर फैन ऑफ करके सबको एक सर्किल में बिठा देते हैं। फिर मेरा ही फोन लेकर मेरा ही गाना बजाते हैं। काश एक अच्छे स्पीकर वाला फोन होता तो उन्हें प्यार जताने में इतनी दिक्कत न होती।

आपका भी फोन जल्‍दी डिस्‍चार्ज होता है तो करिए इन सेलेब्रिटीज जैसा काम,जो इस समय है चर्चा में

फिल्म एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर कहती हैं कि, 'काश उनके फोन की बैटरी में और ताकत हो सकती'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk