हैरी पॉटर एंड द डेथली हैलोज: पार्ट 2 में एक सीन है जिसमें प्रोफेसर मॅकगोनागल (डेम मैगी स्मिथ) हॉगवट्र्स के किले पर कई मंत्र पढ़ते हैं, ये सब है तैयारी लॉर्ड वोल्डेमोर्ट और उनके डेथ ईटर्स के बीच आखिरी मुठभेड़ की.

अलेक्जेंडर डेस्प्लाट का म्यूजिक माहौल की सीरियसनेस के साथ बहुत खूबसूरती से मैच करता है. ये एक बहुत ही बढिय़ा सिनेमैटिक मोमेंट है. तभी न जाने कहां से, भारी-भरकम मिनर्वा मॅकगोनागल अचानक वहां आ जाता है और गर्लिश हंसी के साथ चीखता है.

ये सीन इस एक दशक लम्बी फ्रैंचाइजी की बेस्ट और वस्र्ट क्वॉलिटी हाईलाइट करता है: इसमें स्टीव क्लोव्स का बेहतरीन स्क्रीनप्ले है जो जे के रोलिंग्स की राइटिंग की कमियों को छिपा ले जाता है लेकिन कुछ ऐसी चीजें मिस हो जाती हैं, जिनसे मल्टी-बिलियन डॉलर की हैरी पॉटर फ्रैंचाइजी को काफी ड्रामैटिक वेट (जिसकी जरूरत थी) मिल सकता था.

हालांकि ये कमियां मामूली हैं और इग्नोर हो जाती हैं. चाहे ये हैरी का ग्रिंगॉट्स विजार्डिंग बैंक से डेयरिंग तरीके से निकलना हो, या हॉगवॉट्र्स का वॉर... सीक्वेंसेज बहुत बढिय़ा तरीके से दिखाए गए और एडिट किए गए हैं.

पॉटर फिल्म्स से ज्यादातर ये शिकायत होती है कि मूवीज नॉवेल की डीटेल और डेप्थ से मैच नहीं कर पाती और ये एक ऐसी मूवी है जो रोलिंग की राइटिंग स्पिरिट के काफी नजदीक नजर आती है.

सारी कास्ट का परफॉर्मेंस जबरदस्त है: रेडक्लिफ का बतौर हैरी पॉटर करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है, वहीं ग्रिंट और एमा वॉटसन ने बेस्ट फ्रेंड रॉन वीसले और हरमॉइनी ग्रैंगर के तौर पर बेहतरीन सपोर्ट किया है. राल्फ ने भी हमेशा की तरह बढिय़ा काम किया साथ ही स्मिथ ट्रायो रिकमैन, स्मिथ और रॉबी कोल्ट्रेन की कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस की तारीफ किए बिना नहीं रहा जा सकता.

ये परफॉर्मेंस सारे डिकेड में सिनेमा की हिस्ट्री में बेहतरीन है. इस बेहतरीन फाइनल इंस्टॉलमेंट के लिए डेविड येट्स की भी तारीफ की जानी चाहिए. फ्लॉज के बावजूद भी मोशन पिक्चर्स का ये इवेंट मिस नहीं किया जा सकता. स्पेशली जब आप हमेशा से हैरी पॉटर मेनिया के शिकार रहे हों.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk