क्या और कैसे हैं खट्टर
उम्र के 60 बसंत देख चुके खट्टर ने करनाल से बेहिसाब वोटों से जीत दर्ज की थी. ऐसा भी कहा जा रहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी पहले से थी और इसीलिए उन्हें करनाल जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव के मैदान में उतारा गया. सोमवार को खट्टर की नई दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात भी हुई थी. हालांकि कहते हैं कि खट्टर के पास शासन चलाने का कोई अनुभव नहीं है, वह अब तक पार्टी में संगठन की जिम्मेदारी ही निभाते रहे हैं.
 
ऐसा रहा है राजनीतिक अनुभव
जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में बीजेपी के प्रभारी हुआ करते थे, तब खट्टर संगठन मंत्री थे. तभी से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है. खट्टर 1977 में ही बीजेपी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंयेवक संघ (RSS) से जुड़ गए थे. 27 साल की उम्र में 1980 में वह संघ प्रचारक बन गए. संघ के लिए 14 साल काम करने के बाद वह बीजेपी से जुड़े. लोकसभा चुनावों में यूपी में अमित शाह के साथ खट्टर ने संगठन का जिम्मा संभाला था. इतना ही नहीं चुनाव नतीजे आने के साथ शानदार जीत का तोहफा खट्टर को मिलने के कयास लगाए जा रहे थे.

और कौन-कौन था सीएम पद की दौड़ में
सिर्फ यही नहीं अंबाला सिटी से विधायक अनिल विज, नारनौंद से विधायक कैप्टन अभिमन्यु और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रामविलास शर्मा भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में एकसाथ शामिल थे. सोमवार को अनिल विज ने दिल्ली में अमित शाह और कैप्टन अभिमन्यु ने नितिन गडकरी से मुलाकात की थी.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk