CM ने की कुछ अन्य घोषणाएं
इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री ने और भी कुछ अन्य घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में गोहत्या के लिए सख्त से सख्त सजा के प्रावधान के साथ एक अन्य विधेयक को भी लाने की तैयारी में है. ऐसे में यह भी कह सकते हैं कि हरियाणा की भाजपा सरकार गोहत्या को लेकर  अपनी ओर से नया कानून लाएगी. मनोहर लाल खट्टर ने यह भी कहा कि सरकार ने इससे पहले भी राज्य में गोमांस की बिक्री को लेकर तत्काल प्रभाव से रोक के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं.

गो हत्या पर दस साल सश्रम कारावास का प्रावधान
उनका कहना है कि हरियाणा सरकार ने किसी भी हाल में गोमांस की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी. सिर्फ इतना ही नहीं गोहत्या को लेकर दस साल के सश्रम कारावास का भी प्रस्ताव रखा गया है. पहली बार बने विधायक और हरियाणा की पहली भाजपा सरकार के पहले CM ने कहा कि राज्य में सबसे बड़ी और मुख्य समस्या है भ्रष्टाचार की. सरकार इस सबसे बड़ी और मुख्य समस्या को दूर करने के लिए आईटी जैसी तकनीकी व्यवस्था को शुरू करने समेत कई अन्य भी सख्त कदम उठाने की तैयारी में है.

बीते दस साल में भ्रष्टाचार के मामले पर बोले CM
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि बीते दस सालों में भ्रष्टाचार के सिलसिले में जितने भी सरकारी अधिकारियों को पकड़ा गया है, उससे कहीं ज्यादा सरकारी अधिकारी इस सरकार में सतर्कता ब्यूरो की ओर से पकड़े गए हैं. इसको लेकर उनका कहना है कि किसी भी स्तर पर अगर कोई भी भ्रष्टाचार में शामिल पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk