दक्षिण अफ़्रीका पहले से ही टेस्ट और टी20 की आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष पर था और इस जीत के साथ टीम वनडे की वरीयता में भी प्रथम स्थान पर पहुंच गई।

साउथैंप्टन में दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए हाशिम अमला 150 रनों की बदौलत 287 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड लगातार विकेट खोता रहा है और सारी टीम 41वें ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई।

अमला का हमला

अपने करियर 57वीं एक दिवसीय पारी खेल रहे हाशिम अमला एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज़ी से तीन हज़ार रन बनाने बल्लेबाज़ बन गए हैं। अमला के 150 रन वनडे मैचों में उनका सबसे अधिक स्कोर है। उन्होंने पिछले सात वनडे मैचों में पचास या उससे अधिक का स्कोर खड़ा किया है।

दक्षिण अफ़्रीका की पारी की शुरुआत में अमला ने कप्तान ग्रैम स्मिथ को अधिक स्ट्राइक लेने दिया लेकिन स्मिथ के जाने के बाद उन्होंने रन बनाने की गति बढ़ाई।

26वें ओवर में जेपी ड्यूमनी के आउट होने के बाद भी वे जमे रहे और 41वें ओवर में उन्होंने अपने करियर 59वें मैच में अपनी 10वीं एक दिवसीय सेंचुरी बनाई।

जीत के लिए 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने ख़राब शुरूआत की, जब कप्तान एलेस्टेयर कुक पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर पैवेलियन लौट गए।

इयेन बैल (45), जोनाथन ट्रॉट (23) और क्रेग काइज़वेटर (20) ने अच्छी शुरुआत तो की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। दोनो देशों की एक दिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच शुक्रवार को ओवल के मैदान पर है।

International News inextlive from World News Desk