मुंबई इंडियंस के 173 रनों के लक्ष्य के जवाब में कंग्स इलेवन पंजाब की टीम बीस ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी. किंग्स इलेवन की यह लगातार चौथी हार है. पंजाब के लिए डेविड मिलर (43), मुरली विजय (39) और जॉर्ज बेली (21) पारी को बड़ा आकार नहीं दे सके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही पांच ओवर के भीतर ही टीम ने सहवाग (2) और मैक्सवेल (12) के रूप में दो अहम विकेट गंवा दिए. हालांकि इसके बाद विजय और मिलर ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोडक़र स्कोर को 86 तक पहुंचा दिया. खतरनाक होती इस जोड़ी का अंत हरभजन सिंह ने मुरली विजय  को लॉग ऑफ पर उन्मुक्त चंद को कैच कराकर किया. विजय की पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल रह. मुंबई के लिए लसिथ मलिंगा ने दो विकेट चटकाए. उनके अलावा जगदीश सुचित और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने बीस ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बनाए. लिंडल सिमंस और पार्थिव पटेल ने पहले विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। मुंबई के लिए सिमंस ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. उनकी पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल हैं. उनके अलावा पार्थिव पटेल ने 36 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कोंकी मदद से 59 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने बीस गेंदों पर दो चौकों की मदद से 26 रन बनाए. पंजाब को पहली सफलता हासिल करने के लिए 12.2 ओवर तक इंतजार करना पड़ा. करनवीर सिंह ने पार्थिव पटेल को कैच करवाकर यह सफलता दिलाई. उनके अलावा मिशेल जॉनसन और अनुरीत सिंह ने एक-एक विकेट लिया.

 

पिछले पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज करने वाली मुंबई की टीम के नौ मैच में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं, जबकि पंजाब की टीम नौ मैचों में सातवीं हार के बाद सिर्फ चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर चल रही है और प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk