ऐसा क्या है खास
इस वेलैंटाइन्स डे के मौके पर यदि आप अपने प्रेमी या प्रेयसी को गुलाब देने की सोच रहे हैं, तो जरा इस खबर को भी पढ़ लें। दुनिया के सबसे महंगे गुलाबों की बुके करीब नौ लाख रुपए में बिक रहा है। अब आप पूछेंगे कि ऐसा क्या स्पेशल है इस बुके में तो हम बताते हैं ना। इन गुलाबों की खासियत यह है कि इन्हें समुद्र तल से करीब 2800 मीटर की ऊंचाई पर इक्वाडोर की पहाड़ियों में बेहद खूबसूरत जगह पर उगाया गया है। 1,000 गुलाबों वाली इस बुके के हर गुलाब की लंबाई पांच फीट है। यानि एक औसत इंसान की लंबाई के आसपास।

सस्ता भी मिल सकता पर कितना
वैसे आ का काम कुछ कम पैसों में भी हो सकता है पर फिर भी आप को क्या लगता है कितने कम में। सस्ते में भी कुछ ऐसा होगा दाम। 150 गुलाबों वाली बुके की कीमत दो लाख रुपए, 50 गुलाबों वाले बुके की कीमत 75 हजार रुपए और 24 गुलाबों वाले बुके की कीमत 50 हजार रुपए है। इन गुलाबों को बेचने वाली एरीना कंपनी का दावा है कि ये गुलाब दुनिया में सबसे लंबे हैं। अत्यधिक ऊंचाई पर उगाए जाने के कारण फूलों के बढ़ने की दर सामान्य से धीमी है, जिसके कारण इनके तने लंबे हैं और फूल बड़े हैं।

World most expensive bouquet

और क्या मिल सकता है
यह कंपनी वेलेंटाइन प्रजेंट ही मुहैया कराती है, जिसमें आईपैड, शैंपेन और लग्जरी कार शामिल होती है। 100 गुलाबों, आईपैड और किस्टल की कीमत दो लाख 95 हजार रुपए है।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk