अब मिलेगा 10 सेकेंड में लोन

एचडीएफसी ने अपने ग्राहकों की लोन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए एक नई लोन स्कीम शुरु की है। इसके तहत ग्राहकों को मात्र दस सेकेंड में लोन इश्यू कर दिया जाएगा। कई बार आपातकालीन स्थितियों में लोग लोन पाने के लिए बैंको के चक्कर काटते रहते हैं लेकिन उन्हें लोन नहीं मिल पाता। अब ऐसे सभी जरूरतमंदों आपातकालीन लोन लेने के लिए दर दर भटकने की जगह एचडी

एफसी बैंक से लोन प्राप्त कर पांएगे।

पेपरलैस होगी लोन प्रक्रिया

बैंक ने योजना के बारे में बताते हुए कहा है कि यह योजना पूरी तरह से पेपरलैस होगी यानी आपको पर्सनल लोन लेने के लिए किसी प्रकार की पेपर फॉर्मेलिटीज में पड़ने की जरूरत नहीं होगी। इससे भी बड़ी बात यह है कि आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने अकाउंट से लोन के लिए एप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद दस सेकेंड के भीतर आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकृति मिल जाएगी।

24*7 और सातों दिन मिलेगा लोन

बैंक ने बताया कि नेट बैंकिंग स्कीम होने की वजह से ग्राहक कहीं भी बैठकर लोन के लिए अप्लाई कर सकता हैं। हालांकि इस लोन की राशि व्यक्ति की क्रेडिट के आधार पर ही तय होने की उम्मीद है। अब इमरजेंसी लोन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk