बढ़ गया एचडीएफसी का शुद्ध प्रॉफिट

एचडीएफसी को वर्तमान आर्थिक वर्ष की दूसरी तिमाही में 2380 करोड़ का फायदा हुआ है. कंपनी द्वारा इस तिमाही में हुआ शुद्ध लाभ पिछले साल इसी तिमाही में हुए शुद्ध लाभ से 20% ज्यादा है. दरअसल इस तिमाही में कंपनी को 2380 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में 1,982 करोड़ का फायदा हुआ था.

क्या कहा एनालिस्ट्स ने

निर्मल बंग सिक्योरिटीज की रिसर्च एनालिस्ट सिल्की जैन ने एचडीएफसी बैंक के नेट प्रॉफिट बढ़ने पर कहा कि एनआईआई के मोर्च पर बैंक के नजीते अनुमान से अच्छे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोविजनिंग अनुमान से ज्यादा होने की वजह बैंक का प्रॉफिट कम लग रहा है. इसके साथ ही एंजेल ब्रोकिंग के वीपी रिसच्र बैंकिंग वैभव अग्रवाल ने कहा कि निवेशकों को एचडीएफसी बैंक में धीरे-धीरे निवेश करना शुरू करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बैंक के शेयर में अगले एक साल में 14 से 15 परसेंट का उछाल देखा जा सकता है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk