पेपरलैस हुआ HDFC एटीएम

निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी बैंक HDFC ने देशभर में फैले अपनी एटीएम मशीनों को पेपरलैस बनाने की मुहीम शुरु कर दी है. शुरुआत में बैंक कुछ मशीनों में कैश और ट्रांजेक्शन स्लिप देना बंद करेगा. इसके बाद धीरे-धीरे देशभर में फैले 11700 HDFC एटीएम मशीनों पर यह नियम लागू हो जाएगा.

SMS पर मिलेगी जानकारी

देश में कार्यरत बैंक पिछले काफी समय से बैंकिंग ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारियां मोबाइल पर दे रहे हैं. बैंक के अधिकारी ने बताया कि बैंक ने कैश  ट्रांजेक्शन के बाद दी जाने वाली स्लिप को छापना बंद कर दिया है. इस स्लिप पर दी जाने वाली जानकारी को ग्राहक के मोबाइल पर भेजा जाएगा. ज्ञात हो कि HDFC की देखादेखी अन्य बैंक भी पेपर स्लिप पर रोक लगा सकते हैं जिससे पेपर सेव करने में काफी मदद मिलेगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk