-लायंस क्लब हेल्थ चेकअप कैंप का किया आयोजन

CHAIBASA: चक्रधरपुर रोड स्थित शारदा गांव में लायंस क्लब की ओर से 25वां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 227 लोगों के हेल्थ की जांच की गई। इस दौरान ज्यादा गंभीर बीमारी के मरीजों को उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया। इस मौके पर कैंप में चीफ गेस्ट अपर उपायुक्त अजीत शंकर उपस्थित थे। कैंप में डायबिटीज व चर्म रोग के अधिक रोगी मिले। अजीत शंकर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जागरूकता की कमी है। लोग अपने शरीर की जांच कराना नहीं चाहते हैं जब बड़ी बीमारी हो जाती है तो भागते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को समझाया गया कम से कम 6 माह में एक बार जरूर अपने शरीर की जांच कराएं। डिस्ट्रिक गर्वनर राजीव रंजन ने कहा कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी संस्था है। 14 लाख इसके मेंबर हैं। 2016 में 100वां साल मनाया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में गिरधारी पारीक, रवि भूत, मुकेश मोदी, डॉ। राजेश, कुणाल सर्राफ, संजीव मल्लिक, विकास अग्रवाल, नीरज कुमार, संजीव अग्रवाल, जशबीर सिंह, शरद कुमार रूंगटा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

------------

मारवाड़ी महिला समिति ने लगाया जांच शिविर

MANOHARPUR: शनिवार को मारवाड़ी महिला समिति के तत्वाधान में संत नरसिंह बालिका मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रुप से ओडि़सा के राउरकेला से तीन चिकित्सक अपनी टीम के साथ मौजूद थे। डेंटिस्ट्स ने संत नरसिंह बालिका विद्यालय की कक्षा 9 व क्0 की छात्राओं को चेकअप के साथ जरूरी दवा व सलाह दी। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ देवेन्द्र कुमार ने किया। मौके पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र रवि दास, रमेन्द्रनाथ घोष, देवानंद पाठक, डाक्टर सरिता, पुष्पा थेबिड़या, अन्नपूर्णा हरलालका, सविता अग्रवाल, सुनीता खोवाल, मेधा हरलालका, मंजू हरलालका, चंचल शाह, अंजना शाह, अनिता हरलालका, आंची हरलालका, मीरा अग्रवाल, नेहा डांग, नीतू हरलालका, निधि थेबडि़या समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।