कस्टमर्स की सुविधा के लिए

वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बलाज आलियांज और रॉयल सुंदरम के अधिकारियों का कहना हैं कि वह इन प्रॉडक्टस को तैयार करने में लगे हुए हैं। अनुमान हैं की वह इसमें आने वाली सभी मुश्किलों को जल्द दूर कर लेंगे और अगले फाइनेंशनल इयर तक मॉर्केट में उतार देंगे। कंपनियों का कहना हैं की वह स्टैंड अलोन ओपीडी प्रॉडक्ट इसलिए ला रही हैं क्योंकि कस्टमर्स को ऐसे प्रॉडक्ट की जरूरत हैं। कंपनियां अपना पेमेंट मेनिजम और सब लिमिट्स के लिए आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में लगे हुए हैं।

क्या हैं मुश्किलें

कंपनियों का कहना हैं की ओपीडी प्रोडक्ट का कस्टमर्स की तरफ किया जाने वाला जरूरत से ज्यादा उपयोग एक बहुत बड़ी चुनौती होगी। वे टेस्ट और कंसल्टेशन की सुविधा भी ले सकेंगे और इन सभी एक्सपेंसेज का भुगतान किया जाए कि नहीं, यह सोचने का समय कंपनी के पास नहीं हैं। ऐसे में क्लेम रेशियों काफी ज्यादा हो सकता हैं। कंपनियों का कहना हैं कि क्लेम रेशियों ज्यादा ना हो इसलिए ऐसे प्रोडक्ट्स के लिए इंश्योरर्स को ओपीडी क्लिनिक्स, डॉक्टर्स और फार्मेसी के नेटवर्क पर निर्भर रहना होगा जहां इंश्योरेंस कंपनियों को मनचाहा बल्क रेट्स मिलता हैं। ओपीडी प्रोडक्ट्स एक प्रीपेड कार्ड की तरह काम करेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk