- शहर में 25 और 26 नवंबर को ऑर्गनाइज होगा लाइफबॉय की प्रस्तुति आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर

- 11 स्कूलों के बच्चों का होगा कम्प्लीट हेल्थ चेकअप, मिलेगा रिपोर्ट कार्ड

ALLAHABAD: आपका बच्चा कितना स्वस्थ है, इसके बारे में क्या कभी सोचा है। खैर अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम लेकर आ रहे हैं लाइफबॉय की प्रस्तुति आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर। इस एक्टिविटीज में हमारी ओर से शहर के 12 स्कूलों के बच्चों का कम्प्लीट हेल्थ चेकअप किया जाएगा। साथ ही मौजूद होगी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की पूरी टीम। जिसके चेकअप के आधार आपके लाडले को रिपोर्ट कार्ड भी सौंपा जाएगा।

दो दिन होगी एक्टिविटीज

आप भले ही अपने लाडले की केयर करते हों लेकिन उसकी सेहत से जुड़े कुछ ऐसे पैरामीटर्स जिन पर शायद आपका ध्यान नहीं जाता। इन्हीं से रूबरू कराने के लिए लाइफबॉय की प्रस्तुति आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर एक्टिविटी 25 और 26 नवंबर को शहर के 12 अलग-अलग स्कूलों में ऑर्गनाइज होगी। जिसमें डॉक्टरों की पूरी टीम द्वारा बच्चों का कम्प्लीट हेल्थ चेकअप किया जाएगा। टीम में एमएलएन मेडिकल कॉलेज, एसआरएन हॉस्पिटल, सरोजिनी नायडू चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, मनोहर दास क्षेत्रीय नेत्र चिकित्सालय सहित सावित्री डेंटल हॉस्पिटल एंड मैक्सिलोफेशियल सेंटर के डॉक्टर्स का पैनल मौजूद होगा। प्रत्येक स्कूल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डेंटिस्ट और आई स्पेशलिस्ट्स द्वारा बच्चों का बेसिक हेल्थ चेकअप किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाली एक्टिविटी के दौरान बच्चों को हेल्थ रिपोर्ट कार्ड भी सौंपा जाएगा। जिसके जरिए आपको अपने लाडले की सेहत का अंदाजा होगा।

इन स्कूलों में होगी एक्टिविटी

- एमपीवीएम गंगागुरुकुलम

- प्रयागराज पब्लिक स्कूल

- द मदर्स प्राइड स्कूल

- डीपी पब्लिक स्कूल

- ब्लू बेल स्कूल

- एमपी इंटर कॉलेज

- जीनियस पब्लिक स्कूल

- बाल मित्र स्कूल

- बाल मित्र स्कूल (आईसीएसई विंगग)

- ग्रीन लांस प्रीपरेटरी स्कूल

- एसपी कांवेंट इंटर कॉलेज

- किड्स वंडर लैंड