- आई नेक्स्ट की ओर से स्कूलों में लाइफबॉय प्रेजेंट्स हेल्थ मीटर प्रोग्राम आज

- एक्सपर्ट डॉक्टर्स का पैनल करेगा बच्चों के हेल्थ की जांच, मिलेगा रिपोर्ट कार्ड

VARANASI: आपका बच्चा पढ़ने में अच्छा है मगर बीमारियों से लड़ने में कैसा है, क्या आप जानते हैं? नहीं जानते! अजी कोई बात नहीं। हम हैं ना। आपका अपना आई नेक्स्ट अपनी सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी को अच्छी तरह से जानता है और इसीलिए एक बार फिर लेकर आया है लाइफबॉय प्रेजेंट्स हेल्थ मीटर प्रोग्राम। एक बार फिर आई नेक्स्ट की पहल पर एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम स्कूलों में पहुंच कर आपके बच्चे का हेल्थ चेकअप करेगी।

जांच के साथ मिलेगी सीख

लाइफबॉय प्रेजेंट्स हेल्थ मीटर प्रोग्राम में ना सिर्फ बच्चों का प्रॉपर हेल्थ चेकअप किया जाएगा बल्कि उन्हें हेल्थ संबंधित हेल्दी टिप्स भी दिये जाएंगे। खासतौर से साफ-सफाई, ब्रशिंग, जंक फूड के नुकसान आदि की जानकारी भी एक्सप‌र्ट्स देंगे। एक्सप‌र्ट्स की टीम चेक करेगी कि बच्चों का ओवरआल हेल्थ कैसा है, बच्चों अंडर वेट है या ओवर वेट, उसे भूख लगती है या नहीं, नहीं लगती तो वजह क्या है।

स्कोर कार्ड जाएगा घर

स्कूल में जब आपके बच्चे की जांच होगी तो हो सकता है आप वहां न हों। लेकिन आपको अपने बच्चे की हेल्थ के बारे में सारी डिटेल लाइफबॉय प्रेजेंट्स हेल्थ मीटर रिपोर्ट कार्ड के जरिये मिल जाएगी। हर बच्चे को उसका अलग रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा।

आज इन स्कूलों में लगेगा कैम्प

- डॉलिम्स सनबीम, सिगरा सुबह 9.फ्0 बजे से

- ग्लोरियस एकेडमी, लंका सुबह क्0 बजे से

- एसडीएस इंटर कॉलेज, लंका सुबह क्0 बजे से

- लिटिल फ्लावर हाउस, ककरमत्ता सुबह क्0 बजे से

- हैप्पी मॉडल स्कूल, सिगरा सुबह क्0.फ्0 बजे से

एक्सपर्ट पैनल में रहेंगे शामिल

- डॉ। अलोक भारद्वाज, बाल रोग विशेषज्ञ

- डॉ। सीपी पाण्डेय, बाल रोग विशेषज्ञ

- डॉ। दीपक कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ

- डॉ। वीके सिंह, जनरल फिजिशियन

- डॉ। राजेश, डेंटिस्ट

- डॉ। मनमोहन, डेंटिस्ट