स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के प्रयास से लगाए जाएंगे हैंडपंप व सड़कों एवं गलियों का होगा निर्माण

ALLAHABAD: सब कुछ ठीकठाक रहा तो शहर पश्चिमी में पेयजल से लेकर सड़क तक की समस्याएं छूमंतर हो जाएंगी। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के प्रयास से क्षेत्र में विकास के लिए विभिन्न योजनाओं से लाखों रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। काम भी जल्द ही शुरू होंगे।

लाखों रुपए हुए स्वीकृत

मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी के मुताबिक क्षेत्र में हैंडपंप लगाने के लिए सीएसआर योजना के तहत 50 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। धूमनगंज से इंडियन ऑयल होते हुए झलवा तिराहे तक कंक्रीट रोड के निर्माण की न सिर्फ स्वीकृति बल्कि टेंडर तक हो चुका है। अक्टूबर से सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं शहर पश्चिमी के विकास के लिए 143.96 लाख रूपए की अतिरिक्त स्वीकृत हुए हैं। इस पैसे मधुबन बिहार कॉलोनी में 15 बिजली के पोल, झलवा गायत्री हॉस्पिटल के पीछे 400 केवीए का ट्रांसफार्मर,15 बिजली के पोल लगाए जाएंगे। कसरिया गांव के सामने पटपर गांव में छह बिजली के पोल व 2 हैंडपम्प, कालिंदीपुरम आवास योजना के महर्षि मार्ग से गैस गोदाम मार्ग के बीच चार लिंक गलियों में इंटरलाकिंग एवं नालियों का निर्माण कराए जाएंगे। अबूबकरपुर धूमनगंज में काली मां के चौराहे से कबीर आश्रम तक सड़क व नाली का निर्माण, कंधईपुर धूमनगंज में पुरुषोत्तम साहू के मकान से सरजीत के घर से जयप्रकाश के घर तक इंटरलाकिंग एवं नाली तथा धूमनगंज के पोगहट पुल के समीप शकुंतला कुंज कालोनी में सड़क एवं नाली का निर्माण कराया जाएगा।