-डायरियाग्रस्त एरिया में डोर-टू-डोर बांटी जा रही हैं दवाएं, सिटी में फैला है डायरिया का प्रकोप

-स्वास्थ्य विभाग मना रहा है डायरियारोधी पखवाड़ा, गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में बढ़ी मरीजों की संख्या

VARANASI

डिस्ट्रिक्ट के बजरडीहा, लोहता, कोटवां, सरैयां, कोनिया सहित दो दर्जन से अधिक एरिया में डायरिया लोगों को बेहाल कर चुका है। शीत गर्म हो चुके मौसम में बीमारियां तेजी से लोगों को जकड़ रही हैं, संक्रामक बीमारियों में डायरिया का प्रकोप सबसे अधिक है। लोगों को डायरिया के प्रकोप से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ख्भ् जुलाई से 8 अगस्त तक डायरिया पखवाड़ा मना रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम डायरियाग्रस्त एरिया में घर-घर लोगों को जिंक की टैबलेट और ओआरएस का पैकेट बांट रही है। दस हजार की अधिक आबादी वाले एरिया में यह टीम कैंप कर लोगों को डायरिया से बचाव के लिए दवाएं वितरित करने के साथ ही उन्हें बीमारी के प्रति अवेयर भी कर रही है। वहीं एसएसपीजी मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा व दीनदयाल हॉस्पिटल सहित प्राइवेट हॉस्पिटल्स के बेड डायरिया पीडि़त मरीजों से फुल चल रहे हैं।

ख्ब् सेंटर्स पर अवेलेबल हैं दवाएं

डायरिया से बचाने के लिए और अधिक से अधिक लोगों को दवाएं वितरित करने के लिए सिटी के ख्ब् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जिंक टैबलेट व ओआरएस का पैकेट अवेलेबल कराया गया है। इसके अलावा भी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल व मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा सहित सिटी के दो मैटर्निटी हॉस्पिटल्स में भी डायरिया की दवाएं नि:शुल्क बांटी जा रही हैं।

एक अगस्त से निकलेंगी आशाएं

डायरिया पखवाड़ा के अंतर्गत रूरल एरिया में घर-घर दवाएं वितरित करने के लिए आशाएं, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। ख्7भ् आशाएं घर-घर जाकर लोगों को डायरिया से बचाव के लिए अवेयर करेंगी। खास करके महिलाओं को वह साफ-सफाई के प्रति अवेयर करेंगी। उनके जरूरत के हिसाब से दवाएं भी वितरित करेंगी।

इन एरियाज में हाई अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया को लेकर सिटी के पांच एरिया को चिन्हित कर उन्हें हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इनमें बजरडीहा, सरैयां, जलालीपुरा, अमलपुरा व काशी विद्यापीठ ब्लॉक शामिल हैं। बजरडीहा एरिया में हाल यह है कि यहां के अधिकतर घरों के लगभग हर सदस्य डायरिया की चपेट में हैं। हर रोज नये-नये डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। यहां घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जिंक की गोली, ओआरएस के पैकेट बांट रही हैं। यही नहीं लोगों को डायरिया से बचाव के लिए पैम्फलेट भी बांटे जा रहे है।

क्या है डायरिया

-डायरिया एक गंभीर बीमारी है जो संक्रमण से होता है। साफ-सफाई से नहीं रहने, दूषित पानी व बासी खाना खाने से डायरिया फैलता है। बिना ढके हुए भोजन का सेवन करने, बाजार में खुले हुए कटे फल व जूस का सेवन करने से भी ये रोग जकड़ लेता है। इस बीमारी में पेशेंट उल्टी दस्त से बेहाल हो जाता है।

डायरिया के लक्षण

-जल्दी जल्दी दस्त होना

-पेट में तेज दर्द व मरोड़

-उल्टी, डिहाइड्रेशन होना

-हाथ-पैर में कमजोरी महसूस होना

-बार-बार मुंह सूखना

बचाव

-साफ पानी पीएं

-टॉयलेट के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं।

-खाना खाने से पहले हाथ को साफ पानी से साफ करें।

-बासी खाना खाने से परहेज करें।

-बाजार में बिक रहे कटे, फल, जूस, शर्बत व मसालेदार चीजों से परहेज करें।

-दिन भर में खूब पानी पीएं।

-घर से बाहर निकलते वक्त पानी पीकर निकलें।

यहां मिलेंगी नि:शुल्क दवाएं

-मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा

-पं। दीनदयाल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पांडेयपुर

-नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

-जिंक की टैबलेट व ओआरएस का पैकेट

इस मौसम में डायरिया बहुत तेजी से फैलता है, इसलिए डायरियारोधी पखवाड़ा मनाया जाता है। इसमें डोर-टू-डोर मरीजों को दवाएं वितरित की जा रही हैं।

डॉ। वीबी सिंह

सीएमओ