- तमाम स्कूल की टीचर्स व प्रिंसिपल्स ने माना-हेल्थ को लेकर अवेयरनेस जरूरी

PATNA: अब स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन बच्चों की डायरी पर भी हेल्थ मीटर के रिजल्ट को डालने की तैयारी कर रहा है। जिन बच्चों के गार्जियन ने उस पर गंभीरता नहीं दिखायी, उन बच्चों की डायरी स्कूल की ओर से तैयार किया जाएगा, ताकि गार्जियन को अवेयर किया जा सके कि आपके बच्चों के डेंटल, आई व जनरल हेबिट में किस तरह की परेशानी है। जानकारी हो कि आई नेक्स्ट की ओर से चलाए गए हेल्थ मीटर कैंप के दौरान बच्चों में कई तरह की गड़बड़ी एक साथ सामने आयी है। इसकी जानकारी स्पेशलिस्ट डाक्टर्स ने स्कूल की मौजूद टीचर और प्रिंसिपल तक को दी, ताकि वो इसे सीरियस कंडीशन लेते हुए बच्चों को फौरन स्पेशलिस्ट डाक्टर्स से ट्रीटमेंट करवाएं और एडवाइस लें।

हेल्थ कांशस जरूरी है

हेल्थ मीटर में बच्चों के साथ स्कूल को रिप्रेजेंट करने वाली टीचर को कहा गया कि वे डॉक्टर्स द्वारा दिए जाने वाले रिमार्क को गौर से देखें और समझ ले, क्योंकि इसी आधार पर बच्चों की डायरी तैयार की जाएगी और उस पर गार्जियन ने क्या एक्शन लिया है। इस पर भी बात की जाएगी। स्कूल टीचर व प्रिंसिपल ने इसको लेकर आई नेक्स्ट को थैंक्स कहा, साथ ही बच्चों के बेस्ट फ्यूचर में उसके हेल्थ कांशस एलीमेंट को भी सही माना है। जानकारी हो कि आई नेक्स्ट ने अपने हेल्थ मीटर कैंप के दौरान डाक्टर्स ने फ्री चेकअप, फ्री एडवाइस और फ्री फॉलोअप करने की सलाह भी दी है।