कैसे होते है लक्षण

1- नीली उंगलियां खराब सर्कुलेशन का संकेत देती है। इसे रेनॉड सिंड्रोम भी कहा जाता है, जो शरीर में ऑक्सीलन की कमी से होता है। समय रहते इस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आगे चलकर इससे कई बीमारियां हो सकती हैं।

2- नाखूनों का रंग सफेद पड़ जाता है तो तुरन्त डॉक्टर की सलाह ले, क्योंकि हो सकता है की आपको कोई लीवर समस्या हो या फिर कोई अन्य बड़ी बीमारी।

3- अगर आपके नाखून पीले दिखने लगे है तो इसे गंभीरता से ले क्योंकि इससे यह पता चलता है की आपके शरीर में आयरन की कमी है। आयरन की गंभीर कमी से नाखून कॉन्क्लेव शेप में आ जाते है। इसके साथ ही आपको थकान, चक्कर आना और हृदय की समस्याएं भी हो सकती है।

4- हाथों में बार-बार कंपन महसूस होने लगे, तो न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का खतरा ओ सकता है। हाथों का यह कंपन पार्किनसन की शुरूआती स्टेज भी हो सकती है जो नर्वस सिस्टम और ब्रेन पर असर डालती है।

5- हाथों की हथेलियों में अगर लाल धब्बे दिखाई देते है तो यह पलमार पर्विल बीमारी होने का संकेत होता है।

6- उंगलियों में सूजन यह दर्शाता है कि आपके डाइट में नमक की मात्रा बहुत ज्यादा है। यह स्थिति गठिया होने की आशंका भी जताता है।

7- पीले या हरे दिखने वाले नाखूनों का मतलब होता है की आपको फंगल इन्फेक्शन है। ऐसा लंबे समय तक रहने लगे तो डायबिटीज का खतरा भी हो सकता है।

8- अगर आपकी हथेलियां अर समय पसीने से तर रहती है, तो हो सकता है की आप पर तनाव हावी हो रहा है। इसे गंभीरता से ले क्योंकि यह कई बड़ी बीमारियों को निमंत्रण दे सकता है।

inextlive from News Desk