अलेप्पो में जारी नरसंहार
सीरिया के शहर अलेप्पो की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। सरकारी सेना और विद्रोहियों के बीच आम नागरिक की जिंदगी खतरे में हैं। भारी बमबारी में बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो गईं। लाखों लोग मर रहे हैं। हर तरफ चीख पुकार है और लाशों का ढेर लगा हुआ है। इस लड़ाई में किसी को बख्शा नहीं जा रहा। बच्चा हो या महिला सभी को निशाना बनाया जा रहा। इस नरसंहार के बीच सोशल मीडिया पर कई लोगों के अंतिम वीडियो संदेश आ रहे हैं। अलेप्पो की एक नर्स ने सीरियाई सेना द्वारा बलात्कार होने से बचने के लिए आत्महत्या जैसा कदम उठाना ठीक समझा। इसके पहले उसने बाकायदा एक सुसाइट नोट भी लिखा। इसमें उसने उस दर्द भरी दास्तान का जिक्र किया है जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। अलेप्पो की नर्स का मरने से पहले लिखा गया ये पत्र उसकी सहकर्मी अब्दुल लतीफ खालिद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अलेप्‍पो : नर्स का यह सुसाइड नोट जो भी पढ़ता है वो रोने लगता है
यह है वो खत
“मैं अलेप्पो की उन महिलाओं में से एक हूं, जिनका बहुत जल्द बलात्कार किया जाने वाला है। अब कोई भी हथियार या पुरुष नहीं बचा है, जो हमारे और इन ‘जानवरों’ के बीच खड़ा हो सके। मैं आपसे कुछ नहीं चाहती। मुझे आपकी दुआएं भी नहीं चाहिए। क्योंकि अब भी मैं बोल सकती हूं तो मुझे लगता है कि मेरी दुआ ज्यादा सच होने वाली है, आपकी तुलना में। मैं आत्महत्या कर रही हूं और मुझे फ़र्क नहीं पड़ता अगर आप ये कहें कि ऐसा करके मैं नर्क की आग में जलूंगी।मैं आत्महत्या कर रही हूं, क्योंकि मैं अपने बीमार पिता के घर में उस वक्त नहीं रह सकी, जब उनका दिल ये देखकर टूट रहा था कि लोग अलेप्पो को छोड़कर जा रहे हैं। मैं बिना वजह नहीं मरने जा रही हूं, ऐसा इसलिए क्योंकि मैं नहीं चाहती कि असद के कुछ लोग मेरा रेप करें, जबकि कल वे अलेप्पो शब्द बोलने से भी डर रहे थे। मैं इसलिए आत्महत्या कर रही हूं, क्योंकि अलेप्पो में लाशों की उठावनी का दिन आ गया है और मुझे नहीं लगता कि नर्क की आग इससे बुरी होगी। मैं आत्महत्या कर रही हूं और मैं जानती हूं कि आप सब मेरे नर्क की आग में प्रवेश करने के मुद्दे पर एकजुट हो जाएंगे और वो ही एक चीज़ होगी कि आप सभी जिस पर एकजुट होंगे- एक औरत की आत्महत्या, वो आपकी मां, बहन या पत्नी नहीं है, सिर्फ़ एक औरत है, जिससे आपको कोई मतलब नहीं है। मैं ये कहते हुए अपनी बात खत्म करना चाहती हूं कि आपके फ़तवे मेरे लिए बेकार हैं, इसलिए इन्हें अपने और अपनी फेमिली के लिए संभालकर रखिए। मैं आत्महत्या कर रही हूं।'
सपना का चेहरा जला पर हौसला नहीं, देखिए इस हिम्मती लड़की का वीडियो सीवी

अलेप्‍पो : नर्स का यह सुसाइड नोट जो भी पढ़ता है वो रोने लगता है
एक लाख लोग फंसे हुए हैं
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के शांति दूत और फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि अब भी करीब 50 हजार लोग पूर्वी अलेप्पो में फंसे हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर नागरिक हैं। सीरिया के इस शहर से करीब 8000 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों की तरफ ले जाया गया है। ओलेप्पो में सीजफायर की घोषणा के बाद गुरुवार से लोगों को निकालने का काम चल रहा है। पेरिस में संयुक्त राष्ट्र के स्टफन डे मिस्टुरा ने संवाददाताओं से कहा कि अब भी करीब पचास हजार लोग वहां फंसे हुए हैं, जिनमें से 40 हजार लोग दुर्भाग्य से वहां पर रह रहे हैं। जबकि, 1500 से 5000 के बीच की संख्या में वहां पर लड़ाके हैं। इससे पहले तुर्की ने भी कहा था कि 80 हजार से एक लाख के बीच में आम नागरिक पूर्वी अलेप्पो में फंसे हुए हैं। डे मिस्टुरा ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता है कि UN के हमारे सहयोगी अलेप्पो से लोगों को निकालने के लिए वहां मौजूद रहें। साथ ही, समझौते की शर्तों के मुताबिक लड़ाकों को भी पूरा सम्मान मिले।'
बिना किसी डिग्री के एक किसान का बेटा चला रहा है फ्लाइंग कंपनी

अलेप्‍पो : नर्स का यह सुसाइड नोट जो भी पढ़ता है वो रोने लगता है

ब्वॉयफ्रेंड का कर्ज चुकाने में कंगाल हो गई यह एक्ट्रेस

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk