- नॉर्मल से करीब 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंचा पारा

- 2010 में 19 अप्रैल को 43 के पार पहुंचा था टेम्परेचर

KANPUR: मौसम के तेवर और सख्त होते जा रहे हैं। जबरदस्त गर्मी ने पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पारा नार्मल से लगभग 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर 43 पर पहुंच गया है। सूरज की तपिश बढ़ने से लोग बेहाल हो गए। गर्म हवाएं लोगों को झुलसाती हुई नजर आईं। हालांकि हवा का डायरेक्शन बदलने से मौसम वैज्ञानिक एक-दो दिन में मौसम के गर्म मिजाज से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जता रहे हैं।

3 दिन में 6 डिग्री बढ़ा टेम्परेचर

पिछले तीन दिनों से लगातार टेम्परेचर बढ़ रहा है। 72 घंटे में ही डे टेम्परेचर लगभग 6 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। 2010 में 19 अप्रैल को जरूर टेम्परेचर 43.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था, लेकिन इसके बाद कभी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को नहीं छू सका। जबरदस्त गर्मी की वजह से लोग घर, ऑफिस, दुकानों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। दोपहर में तो लू के गर्म थपेड़े शरीर झुलसाते नजर आए।

बाइक सवारों को ज्यादा दिक्कत

सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना बाइक, स्कूटी सवार लोगों को करना पड़ा। जबरदस्त गर्मी से बचने के लिए वह पेड़ व अन्य छांव वाली जगह की तलाश करते हुए नजर आए। बड़ी बात ये है कि सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों को टेम्परेचर इतना अधिक होने का अनुमान नहीं था। सीएसए के टेक्निकल वेदर एक्सपर्ट राजवीर सिंह ने बताया कि आसमान साफ रहने और तेज रफ्तार में लगातार उत्तर-पश्चिम हवा बह रही है। इसी तरह तापमान तेजी से बढ़ा है, लेकिन कल से टेम्परेचर में कुछ कमी आने की उम्मीद है।

19 अप्रैल का हाल

ईयर-- मैक्सिमम टेम्परेचर

2017-- 43.0

2016-- 42.4

2015-- 41.4

2014-- 30.0

2013-- 37.2

2012-- 39.0

2011-- 32.0

2010-- 43.2

नार्मल-- 37.8

मैक्सिमम टेम्परेचर डिग्री सेल्सियस में है)

यूं चढ़ा पारा

डेट- मैक्सिमम टेम्परेचर

19 अप्रैल- 43.0

18 अप्रैल- 41.8

17 अप्रैल- 38.0

16 अप्रैल- 37.2