- पिछले 10 साल का सबसे गरम मार्च, टेम्परेचर और बढ़ने की संभावना

- गरम हवाओं के झोंके करेंगे परेशान, एसी-कूलर में मिली राहत

KANPUR : ट्यूजडे को तेज धूप के साथ मौसम का मिजाज बेहद गरम रहा। मार्च महीने में गरमी ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पारा इस कदर तेजी से चढ़ा कि लोग पसीने से तर बतर हो गए। साथ ही गरम हवा के झोंकों ने भी बेहाल करना शुरू कर दिया है। मार्च महीने में इस कदर गर्मी ने लोगों को आने वाले दिनों में होने वाली मुश्किलों का एहसास भी करा दिया। हालत यह है कि एसी और कूलर चलाने पर गरमी से राहत मिल पाई।

मैक्सिमम टैम्प्रेचर 38.4

सीएसए में अगर पिछले रिकॉर्ड देखे जाएं तो मार्च के महीने में अब तक मैक्सिमम टेम्प्रेचर 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा है। अब यह रिकॉर्ड ट्यूजडे को पारे में 1.2 डिग्री सेल्सियस चढ़कर 38.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यही नहीं मंडे को जो मिनिमम टैम्प्रेचर 17.8 डिग्री था वह भी बढ़ कर ट्यूजडे को 19 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक दिन में पारा सामान्य से तीन डिग्री और रात का टैम्प्रेचर सामान्य से दो डिग्री अधिक है। सीएसए के वेदर साइंटिस्ट डॉ। अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि वेडनेसडे को मैक्सिमम और मिनिमम टेम्प्रेचर और बढ़ने की संभावना है। साथ ही तेज गरम हवा के झोंके बढ़ेंगे।

ऐसी रही पारे की उछाल

दिन मैक्सिमम न्यूनतम

24 मार्च 37.0 19.5

25 मार्च 36.2 20.4

26 मार्च 36.4 17.4

27 मार्च 37.2 17.8

28 मार्च 38.4 19.0